पीयू की वेबसाइट में कहीं वर्तमान तो कहीं पुराने प्रॉक्टर का उल्लेख
पूर्णिया विवि की वेबसाइट
पूर्णिया. पूर्णिया विवि की वेबसाइट देखने के बाद आप हैरान रह जाएंगे असल में यहां प्रॉक्टर कौन हैं. आलम यह है कि जहां अबाउट कॉलम की डाइरेक्टरी में प्रॉक्टर प्रो. पटवारी यादव हैं तो एडमिनिस्ट्रेशन कॉलम में प्रॉक्टर प्रो. अंजनी कुमार मिश्रा को तस्वीर के साथ दर्शाया गया है. गौरतलब है कि प्रो. अंजनी कुमार मिश्रा बीते 31 दिसंबर को प्रॉक्टर के पद से रिटायर हो गये. वर्तमान में प्रो. पटवारी यादव ही प्रॉक्टर के पद पर पदस्थापित हैं. दरअसल, पूर्णिया विवि के आइटी सेल के लिए स्वतंत्र पदाधिकारी हुआ करते थे. हालांकि पिछले कुछ सालों में इस परिपाटी को समाप्त कर दिया गया है. काफी समय तक डीएसडब्लू के अधीन आइटी सेल कार्य करता रहा जबकि डीएसडब्लू को पहले से ही ढेर सारी जवाबदेही है. विवि आइटी सेल का यूएमआइएस पर भी नियंत्रण काफी कम है. खासकर यूजी नामांकन के वक्त यह जगजाहिर भी हो जाता है. नये कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह सभी बिंदुओं पर फीडबैक लेकर विवि में धीरे-धीरे परिवर्तन कर रहे हैं. ऐसे में विवि आइटी सेल को लेकर भी काफी उम्मीद बढ़ गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
