Independence Day 2025: बिहार का वो जिला, जहां 14 अगस्त की आधी रात को लहराता है तिरंगा… जानिए इसकी रोचक कहानी
Independence Day 2025: भारत देश की आजादी से जुड़ी कई दिलचस्प कहानियां हैं, उनमें से एक बिहार की है. यहां एक जगह ऐसी है जहां 15 अगस्त की सुबह का इंतजार नहीं किया जाता, बल्कि 14 अगस्त की आधी रात ही तिरंगा फहरा दिया जाता है.
Independence Day 2025: इस साल 15 अगस्त को भारत अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा, जब पूरे देश में सुबह तिरंगा फहराया जाएगा. लेकिन, बिहार के पूर्णिया में यह परंपरा अलग है—यहां 15 नहीं, बल्कि 14 अगस्त की आधी रात को ही तिरंगा फहराया जाता है. बाघा बॉर्डर की तरह, पूर्णिया के झंडा चौक पर भी रात 12 बजे झंडा फहराकर आजादी का जश्न मनाया जाता है. इस मौके पर लोग मिठाइयां बांटते हैं और पूरे उत्साह से जश्न मनाते हैं. इसके पीछे आजादी से जुड़ी एक दिलचस्प कहानी है.
ये हुआ था 14 अगस्त की रात…
ये कहानी स्वतंत्रता दिवस से ठीक पहले की रात की है. उस समय लोग हर दिन देश की आजादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. आखिर वो पल आ ही गया जब आजादी की घोषणा होने वाली थी. 14 अगस्त 1947 को पूर्णिया के लोग आजादी की खबर सुनने के लिए बेताब थे. झंडा चौक स्थित मिश्रा रेडियो की दुकान पर पूरे दिन भीड़ लगी रही, लेकिन काफी देर तक रेडियो पर कोई खबर नहीं आई. लोग निराश होकर घर लौट गए, मगर मिश्रा रेडियो की दुकान पूरी रात खुली रही.
रेडियो पर आई आवाज, देश आजाद हो गया है…
बताया जाता है कि रात करीब 11 बजे, पूर्णिया के झंडा चौक स्थित मिश्रा रेडियो की दुकान पर रामेश्वर प्रसाद सिंह, रामजतन साह, कमल देव नारायण सिन्हा, गणेश चंद्र दास और उनके साथी पहुंचे. सबने मिलकर रेडियो चालू कराया. रेडियो खुलते ही माउंटबेटन की आवाज सुनाई दी, जिसमें उन्होंने घोषणा की कि देश आजाद हो गया है. यह सुनते ही वहां मौजूद लोग खुशी से झूम उठे और एक-दूसरे को बधाई देने लगे.
स्वतंत्रता सेनानी रामेश्वर सिंह ने फहराया झंडा
उसी रात लोगों ने तय किया कि पूर्णिया के उस चौक पर तिरंगा फहराया जाएगा. तुरंत बांस, रस्सी और झंडा मंगवाया गया. 14 अगस्त 1947 की रात 12:01 बजे, स्वतंत्रता सेनानी रामेश्वर प्रसाद सिंह ने वहां तिरंगा फहराया. उसी समय इस चौक का नाम “झंडा चौक” रखा गया. खास बात यह है कि देश में बाघा बॉर्डर पर भी रात में ही झंडा फहराने की परंपरा है.
(जयश्री आनंद की रिपोर्ट)
Also Read: Bihar Flood: बिहार में बाढ़ से बिगड़े हालात! सीएम नीतीश हेलिकॉप्टर से किए निरीक्षण, ली पूरी जानकारी
