हरिओम स्पोर्ट्स रेड ने हरिओम स्पोर्ट्स ग्रीन को 32 रनों से हराया
स्थानीय जिला स्कूल खेल मैदान में प्रशिक्षण शिविर के 25वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर एकदिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गयी.
रवींद्रनाथ टैगोर एक दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता पूर्णिया. स्थानीय जिला स्कूल खेल मैदान में प्रशिक्षण शिविर के 25वें स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर आयोजित गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर एकदिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजित की गयी. प्रतियोगिता में हरिओम स्पोर्ट्स रेड ने हरिओम स्पोर्ट्स ग्रीन को 32 रनों से हरा दिया. इससे पूर्व गुरुदेव रवींद्रनाथ टैगोर एकदिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता में हरिओम स्पोर्ट्स रेड के कप्तान क्षितिज ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 27 अतिरिक्त रनों के सहयोग से 177 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसमें कप्तान क्षितिज ने 35 गेंदों में 15 चौके की मदद से 70 रनों की बेहतरीन पारी खेली. विकेटकीपर बल्लेबाज अनिकेत पाल ने 30 गेंदों में 5 चौके की मदद से 29 रन, शुभम् ने 17 गेंदों में 2 चौके की मदद से 26 महत्वपूर्ण रनों का योगदान दिया. हरिओम स्पोर्ट्स ग्रीन की ओर से गेंदबाजी करते हुए कप्तान दर्पण ने 4 ओवर में 29 रन देकर 1 विकेट, शिवम्, रोहन, सम्राट एवं यश ने 1-1 विकेट प्राप्त किया. हरिओम स्पोर्ट्स ग्रीन ने जीत के लिए 178 रनों का पीछा करते हुए निर्धारित ओवर में 8 विकेट खोकर अतिरिक्त 53 रनों के सहयोग मात्र 145 रन ही बना सकी और हरिओम स्पोर्ट्स रेड ने यह मुकाबला 32 रनों से जीत ली. हरिओम स्पोर्ट्स ग्रीन की ओर से कप्तान दर्पण ने 23 गेंदों में 3 चौके की मदद से नाबाद 21 रन, मो रफीक आलम ने 32 गेंदों में 1 चौके की मदद से 18 रन एवं आदित्य ने 22 गेंदों में 4 चौके की मदद से 18 रन का योगदान अपने क्लब के लिए दिया. हरिओम स्पोर्ट्स रेड की ओर से गेंदबाजी करते हुए अभिषेक कुमार ने 4 ओवर में 19 रन देकर 2 विकेट, शुभम् ने 2 ओवर में 13 रन देकर 1 विकेट एवं वीर ने 2 ओवर में 9 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया.मैच के अंपायर वरिष्ठ अंपायर बिमल मुकेश, अभिषेक कुमार, स्कोरर मुकेश थे. इस मौके पर बिहार अंडर 16 क्रिकेट चयन समिति पूर्व सदस्य हरिओम झा, विश्वविद्यालय एवं हेमन ट्रॉफी खेले पूर्व क्रिकेटर एस एस प्रसाद पिंटू, पूर्व क्रिकेटर व क्रिकेट प्रशिक्षक एस एस सिंह गुड्डू, खेल प्रेमी मनोज पासवान, वरीय शिक्षक पवन कुमार, रंजीत कुमार झा, खिलाड़ियों के अभिभावक मो आफताब आलम, नितिन कुमार सिंह, संजय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में खेलप्रेमी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
