स्थानांतरण के नाम पर हो रहा खेल : राजद

अपराध की घटनाओं पर चिन्ता

By AKHILESH CHANDRA | July 13, 2025 5:42 PM

पूर्णिया. राष्ट्रीय जनता दल के जिला प्रवक्ता डॉ आलोक राज ने सूबे में अपराध की घटनाओं पर चिन्ता जताते हुए वर्तमान सरकार पर कई आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा है कि यह सरकार पूरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त है. सरकार का काम सिर्फ स्थानांतरण रह गया है जिसमें बड़े पैमाने पर खेल हो रहा है. यहां जारी बयान में श्री राज ने स्थानांतरण के साथ निविदा घोटाला का जिक्र किया है. उन्होंने कहा है कि इसके खिलाफ न्यायालय से लेकर लोक आयुक्त तक राजद की ओर से शिकायत दर्ज करायी जाएगी. उन्होंने कहा है कि बिहार की वर्तमान सरकार ऑक्सीजन पर चल रही है जिसका जाना तय है. उन्होंने कहा कि बिहार में हर हाल में महागठबंधन की सरकार बननी तय है. अपराध के माहौल का जिक्र करते हुए बयान में व्यवसाय को छोड़कर कारोबारियों के बिहार से बाहर जाने और सरकार की चुप्पी पर सवाल उठाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है