सतकोदरिया व सहरा में सहकारी योजनाओं पर लगा किसान चौपाल

हरदा

By Prabhat Khabar News Desk | February 15, 2025 5:20 PM

प्रतिनिधि, हरदा. के.नगर प्रखंड के सतकोदरिया व सहरा पैक्स में सहकारिता विभाग के निर्देश पर किसान चौपाल सह नुक्कड़ नाटक आयोजित कर किसानों को जागरूक किया गया .सतकोदरिया पैक्स अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह एवं सहरा पैक्स अध्यक्ष बीरबल यादव की अध्यक्षता में किसानों ने सहकारी योजनाओं की जानकारी ली. टीम के श्वेता स्वराज के साथ सहयोगी सदस्यों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से खाद, बीज सब्सिडी, उर्वरक यंत्रों आदि के बारे में जानकारी दी. मौके पर पैक्स अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, बीरबल यादव, तारकेश्वर यादव, विभूति गोस्वामी, सुभाष यादव, रवींद्र कुमार, धर्मेंद्र पोद्दार, प्रीतम कुमार, रामकृष्ण पासवान, मिथिलेश यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है