कर्ज में डूबे व्यवसायी ने अपने टेंट हाउस में फंदे से लटक दी जान

केनगर

केनगर (पूर्णिया). केनगर थाना क्षेत्र के बेलारिकाबगंज पंचायत के बालू घाट चौक पर बुधवार की सुबह एक टेंट व्यवसायी ने कर्ज से तंग आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के शव के पास परिजनों को मिले सुसाइड नोट में सुसाइड का कारण टेंट कारोबार के बिजनेस में हो रहा नुकसान बताया गया. मृतक की पहचान केनगर थानाक्षेत्र के बालू घाट निवासी मनेद्र चंद्र दास के 32 वर्षीय पुत्र विष्णु देव कुमार दास के रूप में हुई. केनगर थानाध्यक्ष मुन्ना पटेल ने बताया कि परिजन मृतक को लेकर सीधे जीएमसीएच चले आए थे. पुलिस को परिजनों की ओर से घटना की कोई जानकारी नहीं मिली. फणीश्वरनाथ रेणु टीओपी की पुलिस ने उन्हें कॉल कर घटना की जानकारी दी. इसके बाद केनगर थाना की पुलिस टेंट हाउस पहुंची है. वहां लोगों से पूछताछ की जा रही है. सबूत इकट्ठे किए जा रहा हैं. शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इधर, मृतक की पत्नी संपा दास ने बताया कि उनके पति पेशे से टेंट हाउस संचालक हैं. बालूघाट चौक पर ही अपना टेंट हाउस है जिसका नाम भगवती टेंट हाउस है. उसने बताया कि टेंट हाउस पर काफी काम है यह कहकर आज सुबह घर से 9 बजे घर से अपने टेंट हाउस के लिए निकले थे. कुछ ही देर बाद जब स्टाफ वहां पहुंचे तो मेरे पति फंदे से लटकता पाया. इसके बाद उन्होंने तुरंत फोन कर परिजनों को घटना की जानकारी दी. फांसी की बात सुनकर पत्नी और परिजन दौड़े कर भागे टेंट हाउस पहुंचे. टेंट हाउस में विष्णु देव फंदे के सहारे झूलता मिला. फंदा खोला गया और जीएमसीएच पूर्णिया लाया गया जहां डॉक्टरों ने टेंट संचालक को मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पूरे घर में चीख पुकार मच गई. शादी सीजन में काम मिला पर पेमेंट अटकने से तनाव में था टेंट व्यवसायी केनगर. केनगर थाना क्षेत्र के बेलारिकाबगंज पंचायत के बालू घाट चौक पर भगवती टेंट हाउस के संचालक विष्णु देव कुमार दास की आत्महत्या से हर कोई स्तब्ध है. मृतक की पत्नी संपा दास ने बताया कि पिछले कुछ महीने से टेंट कारोबार का धंधा सुस्त चल रहा था. शादी सीजन में काम मिला भी तो कई जगह पर पेमेंट अटका था. उनके ऊपर मजदूर को रुपए देने का बोझ बढ़ता जा रहा था. नुकसान के बढ़ते बोझ के कारण वे पिछले कई दिनों से परेशान चल रहे थे. वे अक्सर टेंशन में रहते थे. किसी तरह घर का गुजारा हो रहा था बिजनेस में हुए नुकसान का बोझ भी बढ़ता ही जा रहा था. इस वजह से वे लगातार टेंशन में थे. चार साल पहले हुई थी शादी, बेटा दो साल का मृतक बालू घाट निवासी व टेंट व्यवसायी विष्णु देव कुमार दास की चार साल पहले ही शादी हुई थी. पत्नी संपा दास से 2 साल का बेटा उद्धव दास भी है. वह इसी बिजनेस से पत्नी, बच्चे और परिवार का पोषण भरता था. इधर मृतक के सुसाइड के बाद से घर में चीत्कार मची है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच पूर्णिया भेज दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Abhishek Bhaskar

Abhishek Bhaskar is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >