लाभुकों के बीच बांटे गये जन्म, मृत्यु प्रमाणपत्र व जॉब कार्ड

बनमनखी प्रखंड के 14 पंचायतों में शनिवार को अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति टोला में विशेष विकास शिविर आयोजित की गयी.

By Abhishek Bhaskar | April 19, 2025 6:53 PM

14 पंचायतों के एससी-एसटी टोले में विशेष विकास शिविर आयोजित

बनमनखी. बनमनखी प्रखंड के 14 पंचायतों में शनिवार को अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति टोला में विशेष विकास शिविर आयोजित की गयी. हर टोला, हर परिवार, हर सेवा कार्यक्रम के तहत शिविर में लाभुकों के बीच जन्म प्रमाणपत्र, मृत्यु प्रमाणपत्र, जॉब कार्ड बांटे गए. वहीं जॉब कार्ड, बासगीत पर्चा आदि के लिए आवेदन जमा किया गया. प्रखंड के 14 पंचायतों में लगे शिविर का विधायक कृष्ण कुमार ऋषि,बीडीओ अशोक कुमार, बीपीआरओ चंदन कुमार ने निरीक्षण किया. प्रखंड के 10 पंचायत कोसी शरण देवोत्तर, हरमुडी ,प्रेमराज मझुआ, रामनगर फरसाही, धरहरा चकला भुनाई, लादूगढ़, रुपौली उत्तर, गंगापुर, नौलक्खी रामपुर तिलक पंचायतों में 26 अप्रैल को शिविर लगाया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है