Bijli Bill News: अगर आपने इस योजना का लाभ उठाया तो बिजली बिल में कटौती निश्चित

Bijli Bill News: पूर्णिया जिले में पीएम सूर्य घर योजना में आम लोगों की भागीदारी बढ़ें इसके लिए जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक हुई. बैठक में बताया गया कि यह योजना लोगों को मुफ्त बिजली प्रदान करने और छतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए 40% तक सब्सिडी देने के उद्देश्य से लाई गई है.  

By Rani Thakur | June 24, 2025 3:35 PM

Bijli Bill News: पूर्णिया में पीएम सूर्य घर योजना में आम लोगों की भागीदारी बढ़े इस दिशा में विशेष पहल की जा रही है. इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए पूर्णिया में जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक की गई. जिलाधिकारी अंशुल कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में बताया गया है कि सरकार आम लोगों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने के उद्देश्य से पीएम सूर्य घर योजना लाई है.

बिजली बिल के बचेंगे पैसे

पीएम सूर्य घर योजना के तहत सरकार लोगों को अपने छतों पर सोलर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी देती है. इस योजना के तहत घरों में बिजली की आपूर्ति के लिए आवासीय मकानों की छतों पर सोलर पैनल लगाने को बढ़ावा दिया जा रहा है. ताकि सौर ऊर्जा का उपयोग कर बिजली बिल में पैसे बचाने में मदद मिल सके.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बैंक खाते में जाती है सब्सिडी

जानकारी मिली है कि इस योजना के तहत केंद्र सरकार लाभार्थी के बैंक खाते में सीधे पर्याप्त सब्सिडी देती है. सरकारी सब्सिडी सोलर पैनल लगाने की लागत का कुल 40 प्रतिशत तक कवर करेगी. पीएम सूर्य घर योजना से गरीब एवं मध्यम वर्ग के परिवारों को मुफ्त सौर ऊर्जा प्राप्त करने में मदद मिलेगी तथा बिजली वितरण कंपनियों को अधिशेष बिजली बेचकर सालाना 15,000 से 18,000 करोड़ रुपये की बचत होगी. इस मौके पर मेयर विभा कुमारी ने लोगों से उक्त योजना का लाभ उठाने की अपील करते हुए कहा कि इससे न केवल बिजली बिल में कमी आएगी बल्कि अधिक बिजली उत्पादन में भी लाभ मिलेगा.

इसे भी पढ़ें: खान सर की अनोखी रिसेप्शन सीरीज: आज सिर्फ लड़कों के लिए तीसरी पार्टी