पूर्णिया में बिहार खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता का हुआ भव्य आगाज
बिहार खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के तहत मशाल कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ.
मंत्री लेशी सिंह ने गुब्बारे उड़ाकर प्रतियोगिता का किया शुभारंभ
पूर्णिया. बिहार खेल प्रतिभा खोज प्रतियोगिता के तहत मशाल कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ. सोमवार को इंदिरा गांधी स्टेडियम में इसका विधिवत उद्घाटन किया गया. इस मौके पर खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह, पूर्णिया के विधायक विजय खेमका और जिलाधिकारी अंशुल कुमार ने संयुक्त रूप से मशाल जलाकर और गुब्बारे उड़ाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. यह कार्यक्रम खेल विभाग, शिक्षा विभाग, बिहार, पटना और बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है.मंत्री लेशी सिंह ने सभी खिलाड़ियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें दीं और उन्हें अपने बेहतर प्रदर्शन से राज्य और जिले का नाम रोशन करने के लिए प्रोत्साहित किया. जिलाधिकारी श्री कुमार ने खिलाड़ियों से खेल भावना से खेलने और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए खिलाड़ियों की हौसला-अफजाई की. इस प्रतियोगिता में 14 और 16 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक और बालिकाएं कुल पांच खेल विद्याओं क्रमशः- साइकिलिंग, कबड्डी, फुटबॉल, और वॉलीबॉल में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रखंड स्तर से चयनित लगभग 1078 खिलाड़ी इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा ले रहे हैं. वरीय उप समाहर्ता सह जिला खेल पदाधिकारी डेजी रानी ने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य प्रतिभावान खिलाड़ियों की पहचान करना और उन्हें एक मंच प्रदान करना है, जहां वे अपनी प्रतिभा को निखार सकें. जिला स्तर पर चयनित खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिलेगा. इस कार्यक्रम से न केवल खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि बिहार में खेल संस्कृति को भी बढ़ावा मिलेगा.
इन स्थलों पर होगी प्रतियोगिता
कबड्डी (अंडर-14/16 बालक एवं बालिका) : 11 से 14 अगस्त तक खेल भवन सह व्यायामशाला पूर्णिया में.
एथलेटिक्स (अंडर-14/16 बालक) : 11 अगस्त को इंदिरा गांधी स्टेडियम पूर्णिया में.एथलेटिक्स (अंडर-14/16 बालिका) : 12 अगस्त को इंदिरा गांधी स्टेडियम पूर्णिया में.
फुटबॉल (अंडर-14/16) : 11 से 14 अगस्त तक डीएसए ग्राउंड पूर्णिया में.वॉलीबॉल (अंडर-16 बालक) : 13 अगस्त को जिला स्कूल पूर्णिया में.
साइक्लिंग (अंडर-14/16) : खेल भवन सह व्यायामशाला के पीछे बाइपास मार्ग पर.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
