पूर्णिया में दो मासूम बच्चों को मां ने खिलाया जहर, फिर सुसाइड करने का किया प्रयास
Bihar News: पूर्णिया जिला स्थित भवानीपुर थाना क्षेत्र के जाबे पंचायत अंतर्गत कुशाहा वार्ड संख्या 5 में बुधवार को एक हृदयविदारक घटना सामने आयी. यहां एक महिला ने अपने दो मासूम बच्चों को जहर खिलाकर खुद भी आत्महत्या करने का प्रयास किया. तीनों की हालत गंभीर देख परिजनों द्वारा स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां महिला और बेटे की स्थिति में सुधार है. वहीं एक की हालत गंभीर है.
Bihar News: पूर्णिया में एक महिला ने आने दो मासूम बच्चों को जहर खिला दी. इसके बाद खुद भी मरने का प्रयास किया. इस घटना की जानकारी मिलते ही आनन फानन में परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया. जहां पर तीनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया है. पीड़िता की पहचान कुशाहा वार्ड संख्या-5 निवासी राजेश राम की 25 वर्षीय पत्नी डोली देवी, उनका पांच वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार एवं एक वर्षीय पुत्री अंशु कुमारी के रूप में की गयी है.
घटना के बाद मची अफरा-तफरी
पीड़िता की सास कुरपूला देवी ने बताया कि सुबह जानकारी मिली कि मेरी बहू डोली देवी ने अपने दोनों बच्चों को जहर खिलाया और खुद भी जहर खा ली है. जब स्थिति बिगड़ने लगी तो पड़ोसियों द्वारा इसकी सूचना दी गयी. इसके बाद तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया. उन्होंने बताया कि बहू और उनका घर कुछ दूरी पर स्थित है. शादी के कुछ दिन बाद से ही बहू अपने पति के साथ अलग रहने लगी. बहू बीते शुक्रवार को बच्चों के साथ बिना कुछ बताए कही चली गई थी और मंगलवार की शाम करीब छह बजे घर लौटी.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
बुधवार सुबह सात बजे इस घटना को अंजाम दिया. उन्होंने बताया कि बहू ने बंधन बैंक से 50 हजार रुपये का ऋण लिया था. यह पैसा उसने अपने माता-पिता को दे दिया था. जबकि उनका पुत्र राजेश राम बीते एक वर्ष से दूसरे प्रदेश में रहकर मजदूरी करता है और घर खर्च भेजता है. ऐसे में कर्ज और घरेलू कलह को घटना का संभावित कारण माना जा रहा है. इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि डोली देवी और प्रियांशु की हालत खतरे से बाहर है. जबकि अंशु कुमारी की स्थिति नाजुक बनी हुई है. मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है. पुलिस आगे की जांच में जुटी है.
Also Read: बेतिया में मछली खरीद रहे रिटायर्ड फौजी और पत्नी को कार ने रौंदा, कार सवार युवक की हुई धुनाई
