Bihar Crime: पूर्णिया में युवक की दर्दनाक मौत, अपराधियों ने हत्या कर फेक दिया तरौनी नहर पर शव

Bihar Crime: बिहार के पूर्णिया से दुखद खबर आ रही है, धमदाहा थानाक्षेत्र में एक युवक को दर्दनाक मौत दे दी गयी. मामूली बात पर हुए झगड़े के बाद एक युवक की हत्या कर शव को नहर पर फेंक दिया गया. मृतक युवक की पहचान शरत उरांव (34) धमदाहा थानाक्षेत्र के किशनपुर बलुआ पंचायत के वार्ड नंबर 08 रिझा टोल निवासी बंदे उरांव के पुत्र के रूप में हुई.

By Radheshyam Kushwaha | June 23, 2025 5:40 PM

Bihar Crime: पूर्णिया जिले के धमदाहा थानाक्षेत्र के बरदेला पंचायत के तरौनी नहर के समीप सोमवार को उसकी लाश मिली. एसडीपीओ संदीप गोल्डी एफएसएल की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे, जहां एफएसएल की टीम ने सैंपल कलेक्ट किया. इस संबंध में धमदाहा थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि शव के गले में रस्सी लपटा हुआ है जिससे यह प्रथमदृष्टया हत्या का मामला प्रतीत होता है. उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजन के आवेदन पर पांच अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है.

मामूली विवाद में हत्या

घटना के संबंध में मृतक के भाई नीरज कुमार ने बताया कि रविवार की शाम अपने दो दोस्तों के साथ घर से निकला था. दोस्त को छोड़कर दोनों भाई वापस पैदल अपने घर की तरफ लौट रहे थे . इसी दौरान रात्रि करीब नौ बजे बिशनपुर के सिकराय के समीप रास्ते में कुछ लोग साइकिल लगाकर खड़े थे.

तरौनी नहर पर मिला शव

साइकिल हटाने को लेकर आपस में विवाद होने लगा. उनलोगों ने हमारे साथ मारपीट करना शुरू कर दिया, जिससे मैं वहां से बचकर भाग गया. कुछ देर बाद जब अपने भाई को खोजने गया तो वह वहां नहीं था. सोमवार को तरौनी नहर पर उसके भाई का शव मिला.

Also Read: Bihar Politics: बीते विधानसभा चुनाव में सात जगहों पर लड़ी थी हम, इस बार 40 सीटों पर ठोक रही दावा