सीएचसी में पत्नी का प्रसव करा बीडीओ ने कायम की मिसाल
भवानीपुर
भवानीपुर. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भवानीपुर में में अपनी पत्नी जूही सिंह का प्रसव करा प्रखंड विकास पदाधिकारी आलोक कुमार शर्मा ने मिसाल कायम की है. इसी अस्पताल में उनकी पहली संतान का भी जन्म हुआ था. प्रसव प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवीन कुमार उपरोझिया के नेतृत्व में जीएनएम पूजा कुमारी, शोभा कुमारी एएनएम ममता सुमन, सुशीला, संजुक्ता एवं जूही की देखरेख में प्रसव कार्य संपन्न हुआ. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उपरोझिया ने बताया कि बुधवार की सुबह प्रखंड विकास पदाधिकारी आलोक कुमार शर्मा अपनी पत्नी को लेकर आये थे. उनकी पत्नी का सुरक्षित प्रसव हो गया. बच्चा और जच्चा दोनों सुरक्षित हैं. बीडीओ आलोक कुमार शर्मा ने बताया कि सरकार ने सरकारी अस्पताल में प्रसव की अच्छी व्यवस्था की है. यहां तो नि:शुल्क सेवा दी जाती है. निजी अस्पताल से सरकारी अस्पताल काफी व्यवस्थित है. सरकारी अस्पताल में सहयोग राशि के साथ-साथ जन्म प्रमाण पत्र भी दिया जाता है. उन्होंने बताया कि पहली संतान का जन्म भी इसी अस्पताल में हुआ था. इसलिए मुझे पूरा विश्वास था कि सही और समुचित प्रसव होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
