ऑटो से 84 लीटर विदेशी शराब बरामद, दो गिरफ्तार

दो गिरफ्तार

By ARUN KUMAR | August 14, 2025 8:02 PM

पूर्णिया. उत्पाद विभाग की पुलिस ने कार्रवाई कर एक ऑटो से अलग-अलग ब्रांड के कुल 84.420 लीटर विदेशी शराब बरामद कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अभियुक्तों में ऑटो चालक डगरूआ थाना क्षेत्र के मथोर का सरवन कुमार एवं डगरूआ बाजार का पवन कुमार पोद्दार शामिल है. सहायक आयुक्त उत्पाद नीरज रंजन ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल से ऑटो में विदेशी शराब लेकर तस्कर बनमनखी जा रहा है.सूचना के बाद पंचमुखी मंदिर के पास ऑटो में विदेशी शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है