छह की मौत, हजारों बेघर, फसल बरबाद
केनगर : तेज आंधी ने कृत्यानंद नगर प्रखंड के सभी 18 पंचायतों में भीषण तबाही मचायी. जिसमें घर गिरने से छह लोगों की दब कर मौत हो गयी. मृतकों में बेला रिकाबगंज पंचायत के रमेश यादव की पत्नी भगवती देवी, इसी गांव के भगवान सोरेन की 55 वर्षीया पत्नी दुलर मुमरू, बिठनौली पूरब पंचायत के […]
केनगर : तेज आंधी ने कृत्यानंद नगर प्रखंड के सभी 18 पंचायतों में भीषण तबाही मचायी. जिसमें घर गिरने से छह लोगों की दब कर मौत हो गयी. मृतकों में बेला रिकाबगंज पंचायत के रमेश यादव की पत्नी भगवती देवी, इसी गांव के भगवान सोरेन की 55 वर्षीया पत्नी दुलर मुमरू, बिठनौली पूरब पंचायत के भोकराहा गांव निवासी नसीम की 45 वर्षीय पत्नी बीबी समियां उर्फ समीना खातून,
पोठिया रामपुर के पठान टोला निवासी सज्जाद हुसैन की दस वर्षीया पुत्री नाबिया खातून, परोरा पंचायत के बसदेवा महादलित टोला निवासी पंकज ऋषिदेव की 12 वर्षीया साली पारो कुमारी(जदिया मुरलीगंज निवासी विद्या ऋषिदेव की पुत्री) एवं बिठनौली पश्चिम पंचायत के गढ़बनियां पट्टी निवासी स्व मुशहरू पासवान की पत्नी एवं केनगर थाना के चौकीदार खोखा पासवान की मां सुधा देवी(65 वर्ष) शामिल है.
सीओ विनोद कुमार ने बेला रिकाबगंज के मृतक भगवती देवी एवं दुलर मुमरू तथा भोकराहा की बीबी समियां उर्फ समीना खातून के आश्रितों को चार-चार लाख प्राकृतिक आपदा सहायता राशि का चेक दिया. सीओ ने बताया कि शेष मृतक के परिजनों को भी चेक उपलब्ध करा दिया जायेगा.
मक्के एवं गेहूं की फसल बरबाद हो गयी. हजारों पेड़ उखड़ गये और कितने ही फलदार एवं इमारती वृक्षों की अधिकांश मोटी शाखाएं टूट गयी.
मंगलवार की रात्रि आंधी आने के साथ ही केनगर प्रखंड क्षेत्र पूर्णिया-सहरसा एनएच-108 एवं पूर्णिया-धमदाहा स्टेट हाइवे तथा केनगर-चंपानगर स्टेट हाइवे पर बड़ी संख्या में पेड़ों के गिरने से यातायात पूरी तरह बाधित हो गया.
रात्रि साढ़े दस बजे आंधी थमने के बाद स्थानीय लोग जगह-जगह गिरे वृक्षों की टहनी को काट कर सड़क को यातायात के योग्य बनाने में लग गये. हालांकि लोग वृक्षों की डालियां ढोकर अपने घरों को भी ले जाते रहे. लेकिन खास बात यह रही कि बुधवार दिन के तीन बजे तक स्थानीय लोग वृक्षों की कटाई-छटाई करने में लगे रहे. दोपहर दो बजे तक पूर्णिया-सहरसा एनएच-107 पर यातायात सामान्य रूप से चलने लगा.
वहीं पूर्णिया-धमदाहा स्टेट हाइवे पर शाम चार बजे तक स्थानीय लोग पेड़ों की कटाई करते नजर आये. लेकिन यातायात बहाल नहीं हो सका था. आंधी में केनगर प्रखंड मुख्यालय का आरटीपीएस पब्लिक सीटिंग शेड पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त हो गया. आंधी थमने के बाद जब लोगों ने अपनी तबाही देखा तो इलाके में कोहराम मच गया. लोग हाहाकार करने लगे.
कृषि महाविद्यालय में लाखों की क्षति
पूर्णिया : भीषण आंधी से भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय में काफी क्षति हुई है . इसमें लगभग 73 लाख रूपये की क्षति का अनुमान है. एनसीसी लिमिटेड हैदराबाद की कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर उमा शंकर ने बताया कि आंधी से महाविद्यालय के निर्माण कार्य पर विराम लग गया.
850 बोरी सीमेंट रखा गोदाम ध्वस्त हो गया. 40 इलेक्ट्रीकल टावर ध्वस्त हो गया. वहीं इलेक्ट्रीक गोदाम स्टोर आंधी के हवाले हो गया. कंज्यूमर सॉफ्टवेयर एवं कंप्यूटर टावर भी जल गया. पानी टंकी, मजदूर शेड भी हवा में उड़ गया. कमरे का सीसा बुरी तरह से नष्ट हो गया. प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि अब बिजली को चालू करने में लगभग चार लाख रूपये खर्च आयेगा.जो समय पर संभव नहीं दिख रहा है.
नेताओं ने कहा
मृतक के परिजनों को 50 हजार देंगे पप्पू यादव
पूर्णिया. मधेपुरा के सांसद पप्पू यादव ने कहा कि वे व सुपौल सांसद रंजीत रंजन द्वारा संयुक्त रूप से डगरुआ में तूफान से हुई मृतकों के परिवारों को 50-50 हजार रुपये सहायता देने की घोषणा की. सांसद श्री यादव ने सरकार से तूफान में मारे गये लोगों के परिजनों को दस-दस लाख का मुआवजा देने की मांग की है.
साथ ही उन्होंने किसानों के फसल की हुई क्षतिपूर्ति करने एवं ऋण माफी की भी मांग की है. उन्होंने बताया कि उनके साथ रंजीत रंजन गुरुवार को डगरुआ प्रखंड के मृतक के परिजनों से मिलने जायेंगे.
विपदा की घड़ी में पूर्णिया की जनता के साथ हैं : लेसी
चक्रवाती तूफान से आयी तबाही एवं आमजन की मौत पर आपदा प्रबंधन मंत्री लेसी सिंह ने दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि प्रकृति की लीला के सामने लोग विवश होते हैं एवं ऐसी घटना की खबर सुन कर वे मर्माहत हैं. मंत्री श्रीमती सिंह ने कहा कि खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस घटना को लेकर संवेदनशील हैं और हवाई सर्वेक्षण कर जायजा लिया है.
आपदा प्रबंधन विभाग भी पीड़ित को राहत पहुंचाने के लिए कृतसंकल्पित है. श्रीमती सिंह ने कहा कि पूर्णिया में प्रत्येक पीड़ित परिवार को राहत दिलाने के लिए लगातार कैंप करेंगे. सरकार द्वारा जिला प्रशासन को गृह क्षति, फसल क्षति तथा जानमाल के नुकसान के लिए तत्काल सर्वेक्षण का आदेश दे दिया गया है. मंत्री ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता पीड़ितों को राहत तथा आमजन जीवन को पटरी पर लौटाना है. मृतक परिजनों को तत्काल प्रति व्यक्ति चार लाख के दर से अनुदान दे दिया गया है. सूबे की आपदा प्रबंधन मंत्री लेशी सिंह ने पूर्णिया के आमजन को आश्वस्त करते हुए कहा है कि वे इस आपदा की घड़ी में उनके साथ हैं.
पूर्व सांसद ने केंद्रीय मंत्रियों को दी जानकारी, मदद का मिला भरोसा
विनाशकारी तूफान से जान-माल की क्षति पर पूर्णिया के पूर्व सांसद उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि विपदा की इस घड़ी में वे पूर्णिया के लोगों के साथ खड़े हैं. पूर्व सांसद सांसद ने केंद्र सरकार के गृहमंत्री व कृषि मंत्री को भी दूरभाष पर पूर्णिया की स्थिति की जानकारी दी.
मंत्री द्वय ने उन्हें पूर्णिया के लोगों को पूरा सहयोग देने का भरोसा दिलाया है. पूर्व सांसद के निजी सहायक पवन कुमार सिंह द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार श्री सिंह ने पूर्णिया के लोगों से अपील करते हुए कहा कि आपदा की इस घड़ी में समाज के लोग आगे आयें व बढ़-चढ़ कर एक-दूसरे का सहयोग करें. उन्होंने मुख्यमंत्री के पूर्णिया आगमन पर संतोष व्यक्त् करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के पूर्णिया आगमन से ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार संवेदनशील है.
जान-माल की व्यापक क्षति का आकलन समय से करवा कर तुरंत सरकारी सहायता सभी तरह के पीड़ितों केा मुहैया कराया जाय. उन्होंने मुख्मंत्री से आग्रह किया है कि राहत कार्य के संचालन के लिए पटना से किसी वरीय पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की जाय. पूर्व सांसद ने कहा कि पीड़ितों को समय से पर्याप्त राहत मिलने का पूरा भरोसा है क्योंकि सरकार में पूर्णिया की आपदा प्रबंधन मंत्री हैं.
सरकार जल्द दे मुआवजा : आफाक आलम
कसबा विधायक मो आफाक आलम ने एक प्रेस बयान जारी कर बीती रात आये तूफान में कसबा विधानसभा क्षेत्र में व्यापाक जान-माल एवं फसल की बर्बादी पर दुख व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री से कसबा के श्रीनगर, जलालगढ़, कसबा एवं केनगर के पीड़ित परिवार को मुआवजा देने तथा मकई, गेहूं फसल की क्षति के लिए मुआवजा की मांग की है. विधायक ने तूफान में केनगर प्रखंड के बेलारिकाबगंज के झुन्नी बीन टोला, नया टोला रमना लोहा सिंह टोला में हुई मौत पर दुख व्यक्त करते हुए पांच-पांच लाख रुपया मुआवजा व इंदिरा आवास देने की मांग जिलाधिकारी से की है.
प्रभावितों को मिले मुआवजा : आप
पूर्णिया में हुए भयंकर त्रसदी पर दुख व्यक्त करते हुए आप के अनंत भारती ने विशेष पैकेज की मांग की है. श्री भारती ने तत्काल परिवार को चिह्न्ति करते हुए अविलंब मुआवजा एवं राहत सामग्री की आवश्यकता है. किसान एवं आम आदमी की फसल, घर, कारोबार खत्म हो गये हैं. विद्युत आपूर्ति पूरी तरह ठप है. आप के संयोजक विजय वर्मा, आदित्य रंजन, शेखर वर्मा, मनोज सिंह, राशि प्रसाद, मो शमसाद आदि ने युद्धस्तर पर त्वरित काम करने की मांग की है.
गरीबों को शीघ्र भवन व मुआवजा मिले
वार्ड पार्षद सरिता राय ने तूफान पीड़ित गरीबों को शीघ्र पक्का मकान व राहत हेतु मुआवजे की मांग जिला प्रशासन से की है. श्रीमती राय ने कहा है कि वैसे गरीब जिनका आशियाना उजड़ गया है, उन्हें पक्का मकान एवं मुआवजे की राशि शीघ्र मुहैया कराया जाय ताकि कोई परिवार इस त्रसदी के कहर में नहीं बिखर सकते. पूर्व वार्ड पार्षद निशा यादव ने शहरी क्षेत्र के तूफान पीड़ित परिवारों को शीघ्र मुआवजा देने की मांग की है. श्रीमती यादव ने कहा है कि वार्डस्तर पर तूफान पीड़ित बीपीएल परिवारों के बीच शीघ्र राहत, मुआवजा के साथ टेंट की व्यवस्था हो.
पीड़ितों को तत्काल आर्थिक मदद मिले : भाजपा
भाजपा ने आंधी-तूफान से हुए नुकसान पर चिंता जताते हुए तत्काल सरकार से मुआवजा देने की मांग की है. जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल रंजन वर्मा, जिला प्रवक्ता दिलीप कुमार दीपक, जिला महामंत्री राजू मंडल, शैलेंद्र सिंह, विनय साह ने कहा कि ऐसी आंधी कभी देखने को नहीं मिली. बड़े पैमाने पर क्षति हुए है.
जिला प्रशासन तत्काल आर्थिक मदद दे. जिला उपाध्यक्ष अजीत सिंह, शोभाकांत चौधरी, राजीव राय, विजय राय, रंजीत गुप्ता ने कहा कि बनमनखी, डगरुआ, धमदाहा, बड़हारा कोठी एवं रुपौली की भी स्थिति एक जैसी ही है. सरकार को अविलंब इस ओर ध्यान देने की जरूरत है.
आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित हो : वीके ठाकुर
सीमांचल और कोसी को आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित कर युद्धस्तर पर राहत कार्य चलाने की मांग सरकार से कांगेस ने की है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता वीके ठाकुर ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि मृतक के परिजनों को कम से कम पांच-पांच लाख और घायलों को पचास-पचास हजार रुपया दिया जाय.
चक्रवाती तूफान से प्रभावित परिवारों के जान-माल के नुकसान और फसलों की क्षति पूर्ति के लिए विशेष पैकेज मुहैया कराया जाय. किसानों की स्थिति बेहद ही चिंताजनक है. बैंक कर्ज माफ करे सरकार. इसके पूर्व श्री ठाकुर ने प्रभावित इलाके का दौरा कर जायजा लिया और पार्टी नेतृत्व को स्थिति से अवगत भी कराया.
पीड़ितों को सरकार तत्काल राहत दे : बिविमो
बिविमो के अध्यक्ष राकेश सिंह ने तूफान प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया. दौरे के बाद उन्होंने कहा कि तूफान से जो क्षति हुई है, उसे बयां नहीं किया जा सकता. श्री सिंह मृतक के घर भी गये और परिजनों को सांत्वना दिया. उन्होंने सदर एसडीओ व पूर्णिया पूर्व प्रखंड के सीओ से मिल कर पीड़ित परिवार को त्वरित मुआवजा देने की मांग की एवं बिहार सरकार से मृतक के परिजन को दस लाख एवं घायल को दो लाख एवं घर देने की मांग की. श्री सिंह ने फसल में हुए नुकसान से पांच गुना मुआवजा देने की मांग जिला प्रशासन से की है.
प्रभावित इलाके का किया भ्रमण
बिहार प्रदेश कांग्रेस के संगठन सचिव अरविंद कुमार साह भोला ने प्रभावित इलाके का भ्रमण किया. श्री भोला ने जिला प्रशासन द्वारा बिहार सरकार से मृतक के परिजनों को पांच-पांच लाख एवं बर्बाद किसान के फसल, बगीचों की जांच कर उचित मुआवजा की मांग की. उनके साथ गौतम वर्मा, जियाउल रहमान, हरिहर गुप्ता, पूर्व जिला कांग्रेस प्रवक्ता चंद्रमोहन चौरसिया आदि थे.
भाजपाईयों ने किया क्षतिग्रस्त गांवों का दौरा
डगरूआ. भाजपा शिष्टमंडल ने डगरूआ प्रखंड के तूफान ग्रस्त गांवों का दौरा कर मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की. भाजपा युवा नेता विनोद कुमार यादव के नेतृत्व में भ्रमण करने पहुंचे सदस्यों में प्रखंड भाजपा अध्यक्ष रामविलास चौहान, सदानंद मंडल, अभिमन्यु यादव सहित कई कार्यकर्ता शामिल थे.
शिष्टमंडल ने बताया कि तूफान में मारे गये लोगों के परिजनों को सरकार से अधिक से अधिक लाभ दिलाने की मांग रखी जायेगी. वहीं चक्रवाती तूफान में प्रभावित मक्का व अन्य फसल के साथ घर व जान-माल की जितनी क्षति हुई है उसकी पारदर्शिता के साथ आकलन कर मुआवजा दिलाने की पहल भी की जायेगी.
भाजपाईयों ने अधकेली, रामपुर, बभनी, कोहीला, डगरूआ, चांपी, महथौर, हरखेली पंचायत सहित कई गांवों का भी दौरा किया.
