घर में बिजली का काम करते करंट लगने से युवक की मौत

patna news: फुलवारीशरीफ. गौरीचक थाना क्षेत्र के अल्लाह बक्श पुर गांव में रविवार को नीतीश कुमार ( 30 वर्ष), पिता विजय पंडित की करंट लगने से मौत हो गयी.

By VIPIN PRAKASH YADAV | April 8, 2025 12:40 AM

फुलवारीशरीफ. गौरीचक थाना क्षेत्र के अल्लाह बक्श पुर गांव में रविवार को नीतीश कुमार ( 30 वर्ष), पिता विजय पंडित की करंट लगने से मौत हो गयी. वह अपने घर में बिजली का काम कर रहे थे. मृतक अपने माता-पिता का इकलौते सहारा था और पांच भाइयों में सबसे बड़ा था. उनके परिवार में छोटे-छोटे भाई-बहन, माता-पिता और अन्य परिजन हैं. नीतीश कुमार पटना के पहाड़ी इलाके में स्थित एक हॉस्पिटल में काम करता था. मौके पर सहारनपुर कंडाप पंचायत के मुखिया राजू और समाजसेवी गुड्डू सिंह पहुंचे, जिन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी और हर संभव मदद का आश्वासन दिया.

आपसी विवाद में फायरिंग में युवक को लगी गोली, जख्मी

पटना सिटी. आलमगंज थाना के बेलवरगंज मुहल्ले में रविवार की रात बदमाशों ने 25 वर्षीय युवक कुणाल को गोली मार जख्मी कर दिया है. गोली मारने की वजह स्पष्ट नहीं है. पुलिस का कहना है कि जांच में यह बात सामने आयी है कि कुछ युवकों के बीच में आपस में विवाद हुआ था. इसी दौरान मारपीट के बाद फायरिंग में गोली लगी है. खाजेकलां थाना के मोगलपुरा निवासी अशोक कुमार के पुत्र कुणाल के पैर में गोली लगी है. कुणाल का पीएमसीएच में उपचार चल रहा है. एएसपी अतुलेश झा ने बताया कि जख्मी युवक के बयान के बाद ही मामला स्पष्ट हो पायेगा. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है