गुरु गोविंद सिंह लिंक पथ से आने वाले वाहनों को करमलीचक घूम कर आना होगा एनएच पर

patna news: पटना सिटी. फोरलेन एनएच की सड़कों पर जाम से निजात के लिए यातायात थाना की पुलिस ने बाइपास थाना महादेव स्थान के पास वाहनों का मार्ग बदल दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 22, 2025 12:34 AM

पटना सिटी. फोरलेन एनएच की सड़कों पर जाम से निजात के लिए यातायात थाना की पुलिस ने बाइपास थाना महादेव स्थान के पास वाहनों का मार्ग बदल दिया है. उत्तर की तरफ चौक थाना क्षेत्र के गुरु गोविंद सिंह लिंक पथ से आने वाले वाहनों को एनएच पर आने के लिए करमलीचक घूम कर आना होगा. वहीं दक्षिण की तरफ बाइपास थाना मरचा-मरची रोड से आने वाले वाहन का मार्ग भी बदल कर एनएच पर आना होगा. यातायात डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि जाम की समस्या से निपटने के दौरान बाइपास थाना महादेव स्थान के पास चौरास्ता को ट्रॉली से घेर दिया गया है. ताकि दोनों तरफ से आने वाले छोटे बड़े वाहन के चालक वाहनों को घूमा कर गंतव्य स्थान पर आ जा सके. इसके लिए सर्विस लेन का भी उपयोग करने को कहा गया है. लोगों को एनएच की जाम से राहत मिल सके. बताते चलें कि एनएच पर जीरो माइल बड़ी पहाड़ी से लेकर दीदारगंज टॉल प्लाजा और पश्चिम में नंदलाल छपरा से आगे तक जाम की स्थिति वाहनों के बढ़ते दवाव व निर्माण कार्य की वजह से लग रहा था. डीएसपी ने बताया कि वाहनों का परिचालन सुचारू ढंग से हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है