Bihar News: शादी के 23 दिन बाद कृषि विभाग की अफसर लापता, पढ़िए 2 घंटे पहले पति से क्या हुई थी बात

Bihar News: पटना में कृषि विभाग की ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर अर्यमा दीप्ति 26 दिसंबर की शाम से लापता हैं. शादी के सिर्फ 23 दिन बाद उनका अचानक गायब होना परिवार और पुलिस के लिए चिंता का सबब बन गया है.

By Abhinandan Pandey | December 27, 2025 2:11 PM

Bihar News: पटना में कृषि विभाग में ब्लॉक टेक्नोलॉजी मैनेजर अर्यमा दीप्ति 26 दिसंबर की शाम से लापता हैं. उनकी आखिरी बातचीत उसी दिन शाम 4 बजे उनके भाई डॉ. लरकेशबर नारायण से हुई थी. इसके बाद से उनका कोई सुराग नहीं मिला. अर्यमा अथमलगोला ब्लॉक में पोस्टेड थीं और मूल रूप से पटना के हनुमान नगर की निवासी हैं.

23 दिन पहले हुई थी शादी, पति पटना में CA

अर्यमा की शादी करीब 23 दिन पहले हुई थी. उनके पति शुभम पटना में CA हैं. उन्होंने बताया कि लापता होने से दो घंटे पहले तक उन्होंने अर्यमा से बातचीत की थी. उन्होंने कहा, “कल दोपहर 2 बजे तक बात हुई थी. उसके बाद शाम 4 बजे घर से कॉल आया और बताया कि वह ऑफिस के काम से घर आई हैं. इसके बाद उनका कोई संपर्क नहीं हुआ.”

बख्तियारपुर में किराए के कमरे में रहती थीं अर्यमा

अर्यमा बख्तियारपुर जंक्शन के पास किराए के कमरे में रहती थीं. उनके लापता होने के मामले में बख्तियारपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज की गई है. पुलिस उनकी तलाश में एक्टिव है और ऑफिस, परिवार के सदस्यों के अलावा पड़ोसियों से भी पूछताछ कर रही है. साथ ही आसपास के CCTV फुटेज की भी जांच की जा रही है.

पुलिस इन तीन बिंदुओं पर जांच कर रही है.

  • पति-पत्नी में झगड़ा
  • किसी से अफेयर का एंगल
  • पैसों को लेकर अपहरण

पुलिस ने क्या कहा?

पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और जल्द ही अर्यमा का पता लगाने के प्रयास जारी हैं. लोगों से अपील की गई है कि अगर किसी ने अर्यमा दीप्ति को कहीं देखा हो तो तुरंत पुलिस को सूचित करें.

Also Read: Bihar Ka Mausam: बिहार में शीतलहर का अलर्ट, समस्तीपुर में शिमला जैसी ठंड, जानिए अगले 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम