नए साल में मिलेगा 2 नया मेडिकल कॉलेज, इलाज से पढ़ाई तक मजबूत होगा बिहार  

Bihar News: वैशाली के महुआ और भोजपुर में 500-500 बेड वाले नए मेडिकल कॉलेज तैयार हैं, जहां 100-100 यूजी छात्रों को नामांकन मिलेगा. एनएमसी मानकों पर चलने वाले इन कॉलेजों से मेडिकल की पढ़ाई और इलाज दोनों मजबूत होंगे. अगले पांच साल में सभी जिलों में मेडिकल कॉलेज खोलने की तैयारी है. 

By Nishant Kumar | December 27, 2025 6:13 PM

Bihar Medical College and Hospital News: बिहार में साल 2026 की शुरुआत के साथ ही दो नए मेडिकल कॉलेज शुरू होने जा रहे हैं. इसके बाद बिहार में मेडिकल कॉलेजों की कुल संख्या बढ़कर 15 हो जाएगी. अभी बिहार के 11 जिलों में 13 मेडिकल कॉलेज चल रहे हैं. 

यहां बने नए मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटल 

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार वैशाली के महुआ में मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल बनकर तैयार हो गया है और आरा के भोजपुर में वीर कुंवर सिंह मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल बन गया है. इनका संचालन जनवरी में शुरू कर दिया जाएगा. 

छात्रों और डॉक्टरों को मिलेगी ये सुविधा 

इन दोनों मेडिकल कॉलेजों में 500-500 बेड होंगे. महुआ मेडिकल कॉलेज पर करीब 500 करोड़ रुपये और आरा मेडिकल कॉलेज पर 543 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं. दोनों कॉलेजों में हर साल 100-100 छात्रों को एमबीबीएस में दाखिला मिलेगा. छात्रों के लिए छात्रावास और डॉक्टरों व कर्मचारियों के लिए आवास की सुविधा भी होगी. 

मरीजों को मिलेगी ये सुविधा 

ये मेडिकल कॉलेज नेशनल मेडिकल काउंसिल (NMC) के नियमों के अनुसार चलेंगे और यहां मरीजों को ये सुविधाएं मिलेंगी. 

  • जनरल मेडिसिन
  • सर्जरी
  • बच्चों की बीमारी (पीडियाट्रिक्स)
  • महिला रोग (गाइनेकोलॉजी)
  • आईसीयू

इसके साथ-साथ मरीजों के लिए ओपीडी, भर्ती की सुविधा, जांच, दवा और ऑपरेशन की व्यवस्था होगी. 

पहले कितने मेडिकल कॉलेज थे?

करीब 10 साल पहले बिहार में सिर्फ 6 सरकारी मेडिकल कॉलेज थे. अब पिछले एक दशक में यह संख्या बढ़कर 13 हो गई है और 2026 में यह 15 हो जाएगी.  

आगे और मेडिकल कॉलेज बनेंगे

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अगले 5 सालों में बाकी जिलों में भी एक-एक मेडिकल कॉलेज बनाया जाएगा. 

  • सीवान और बेगूसराय में निर्माण कार्य लगभग 45–50% पूरा हो चुका है. 
  • बक्सर, मधुबनी जैसे जिलों में काम 60–80% तक पूरा हो गया है. 

इससे बिहार में इलाज की सुविधा बेहतर होगी और राज्य के छात्रों को मेडिकल की पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा. 

अभी चल रहे हैं ये मेडिकल कॉलेज 

  1. जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जेएनकेटीएमसीएच) – मधेपुरा
  2. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसी) – बेतिया
  3. भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान (बीएमआईएमएस) – पावापुरी, नालंदा
  4. गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (जीएमसी) – छपरा, सारण
  5. राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल (जीएमसीएच) – पूर्णिया
  6. श्रीराम जानकी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसआरजेएमसीएच) – समस्तीपुर
  7. दरभंगा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (डीएमसीएच) – दरभंगा
  8. पटना मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (पीएमसीएच) – पटना
  9. नालंदा मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एनएमसीएच) – पटना
  10. इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (आईजीआईएमएस) – पटना
  11. अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एएनएमएमसीएच) – गया
  12. श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (एसकेएमसीएच) – मुजफ्फरपुर
  13. जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (जेएनएमसी) – भागलपुर

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें