हम बाहुबली थे हैं और रहेंगे, बोले रीतलाल यादव- मीसा भारती देंगी आशीर्वाद तो भाजपा को हराएंगे

राजद नेता रीतलाल यादव ने एक फिर पटना से लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा प्रकट कर दी है. उन्होंने कहा है कि अगर मीसा भारती का आशीर्वाद मिले तो हम पटना से भाजपा को हरा देंगे. पाटलिपुत्र सीट से चुनाव लड़ने की रीतलाल पहले भी कई बार कह चुके हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 23, 2023 3:22 PM

पटना. राजद नेता रीतलाल यादव ने एक फिर पटना से लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा प्रकट कर दी है. उन्होंने कहा है कि अगर मीसा भारती का आशीर्वाद मिले तो हम पटना से भाजपा को हरा देंगे. पाटलिपुत्र सीट से चुनाव लड़ने की रीतलाल पहले भी कई बार कह चुके हैं. रविवार को जब पत्रकारों से उनसे इस संबंध में पूछा तो राजद नेता ने कहा कि जब तक हमारी दीदी मीसा भारत या पार्टी नहीं बोलेगी, तब तक हम चुनाव नहीं लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि चाहे हमारी छवि जो भी है. हम कल भी बाहुबली थे, आज भी बाहुबली ही हैं. उम्मीद है कि लोगों की आशीर्वाद से कल भी बाहुबली रहेंगे. वो हर व्यक्ति के लिए बाहुबली हैं. जो जिस रूप में देखना चाहे, हमें देखे, लेकिन वो हर किसी के लिए तत्पर हैं.

केंद्र से भाजपा को भगाना है

रीतलाल यादव ने खुले मंच से एलान करते हुए कहा कि आने वाले समय में केंद्र से भाजपा को भगाना है. उनको हराना है. हमारी पार्टी को समर्थन देना है, इसके लिए तैयार रहिए. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से बूथ कमेटी का गठन करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि सभी लोगों से आग्रह है कि गांव हो, पंचायत हो सभी ग्रामीण मिलकर बूथ कमेटी का गठन करें. तभी कार्य अच्छे से हो सकेगा.


पहले भी जता चुके हैं इच्छा 

राजद की ओर से लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती पाटलिपुत्र संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी रही हैं. रीतलाल ने फिलहाल चुनाव लड़ने को लेकर सीधा एलान तो नहीं किया है, लेकिन इस बारे में कई बार इच्छा प्रकट की है. इस बार भी वो सीधे तौर पर नहीं लेकिन बार बार यही कह रहे हैं कि मीसा भारती और पार्टी की ओर से अगर आशीर्वाद मिलेगा, तो पाटलिपुत्र सीट से चुनाव जरूर लड़ेंगे और बीजेपी को हराएंगे. साल 2024 लोकसभा चुनाव के लिए पार्टियां तैयारियों में लगी हैं.

Next Article

Exit mobile version