पंचायत सरकार भवन का निर्माण ग्रामीणों ने रुकवाया
patna news: मसौढ़ी . धनरूआ प्रखंड की मोरियावां पंचायत के मोरियावां गांव में बीते एक माह से निर्माणारत पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा घटिया सामग्री का इस्तेमाल किये जाने पर पंचायत के मुखिया सहित अन्य ग्रामीणों ने रविवार को हंगामा करते हुए निर्माण कार्य को बंद करा दिया.
मसौढ़ी . धनरूआ प्रखंड की मोरियावां पंचायत के मोरियावां गांव में बीते एक माह से निर्माणारत पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य में संवेदक द्वारा घटिया सामग्री का इस्तेमाल किये जाने पर पंचायत के मुखिया सहित अन्य ग्रामीणों ने रविवार को हंगामा करते हुए निर्माण कार्य को बंद करा दिया. इस दौरान ग्रामीणों के साथ पंचायत के मुखिया रंजन कुमार व पंचायत के अन्य जनप्रतिनिधियों ने प्रदर्शन किया. साथ ही घटिया सामग्री को तत्काल वहां हटा लेने की मांग की. इस दौरान ग्रामीणों ने राज मिस्त्री और मजदूरों को वहां से खदेड़ दिया और संवेदक व जेइइ के खिलाफ नारेबाजी की. स्थानीय मुखिया रंजन कुमार, ग्रामीण पिंकू सिंह, भूषण पासवान, सिद्धनाथ शर्मा, उषा देवी, संतोष महतो, महजनी देवी, इंदु देवी समेत अन्य ग्रामीणों का आरोप था कि करीब 3 करोड़ की लागत से बने रहे पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य बीते एक माह से शुरू है, लेकिन अब तक बोरिंग तक नहीं करायी गयी. नाले के पानी से निर्माण कराया जा रहा है. मुखिया रंजन कुमार ने बताया कि घटिया निर्माण कार्य कराए जाने की शिकायत उन्होंने डीडीसी और डीएम से भी की है. मुखिया समेत अन्य ग्रामीणों ने बताया कि जब तक गुणवत्तापूर्ण कार्य की गारंटी नहीं दी जाती तब तक निर्माण कार्य नहीं होने दिया जायेगा. मसौढ़ी एसडीओ अमित कुमार पटेल ने कहा कि घटिया निर्माण कार्य कराए जाने की शिकायत मिली है. इसकी जांच कराई जायेगी और दोषी पाये जाने पर संवेदक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. इस बाबत जेइइ राम गोपाल प्रसाद ने बताया कि उन्हें भी घटिया सामग्री गिराए जाने की शिकायत मिली है. वे स्वयं स्थल पर पहुंच इसकी जांच करेंगे. ऐसा हुआ तो सभी घटिया सामग्री को हटा लिया जायेगा. उन्होंने यह भी कहा कि निमार्ण कार्य के लिए जल्द ही बोरिंग भी करा ली जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
