केंद्रीय मंत्री आरके सिंह अपने ही पार्टी के विधायक पर भड़के…मेयर को कहा चोर, जानें वजह

Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री सह आरा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद आरके सिंह उद्घाटन समारोह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे हुए थे. इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए आरके सिंह ने अपने ही पार्टी के विधायक पर जमकर निशाना साधा.

By Prabhat Khabar Print Desk | October 24, 2022 5:53 PM

Bihar Politics: आपने एक मशहूर पंक्ति तो सुनी ही होगी. अगर आपको खुद को सर्वश्रेष्ठ साबित करना हो तो, आपको सामने वाले व्यक्ति को गलत साबित करना होगा. बिहार की राजनीति में भी कमोबेश कुछ ऐसा ही हाल चल रहा है. दरअसल, मामला बिहार के भोजपुर का है. सोमवार को केंद्रीय मंत्री आरके सिंह एक कार्यक्रम में आरा पहुंचे थे. मंच पर चढ़ते ही मंत्री महोदय ने बिना नाम लिये अपने ही पार्टी के विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह पर जमकर निशाना साधा.

आरा के मेयर को भी खुले मंच बताया चोर

दरअसल, सोमवार को केंद्रीय मंत्री सह आरा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद आरके सिंह उद्घाटन समारोह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पहुंचे हुए थे. इस दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए आरके सिंह ने अपने ही पार्टी के विधायक पर जमकर निशाना साधा. विधायक पर निशाना साधने के बाद भी जब मंत्री महोदय का मन नहीं भरा, तो उन्होंने खुले मंच से ही आरा के मेयर को चोर और डकैत कहकर संबोधित किया.

‘भ्रष्टाचारियों को जूते की नोक पर रखता हूं’

आरके सिंह ने आगे कहा कि हम जब गृह सचिव थे, तब डंडा मारकर कर अधिकारी और इंजीनियरों से काम करवाते थे. मेरे कार्यकाल में भ्रष्ट अधिकारियों के लिए जगह नहीं था. लेकिन आज हालात बदले हुए हैं. बिहार में यूरिया की किल्लत पर बोलते हुए आरके सिंह ने पूर्व कृषि मंत्री सह सदर विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह का नाम लिये बगैर उनपर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केंद्र से बिहार में यूरिया भेजा जा रहा था. लेकिन वह किसानों को नहीं मिला…आखिर यूरिया गया कहां. उन्होंने कहा कि बिहार से यूरिया अवैध तरीके से नेपाल भेजा गया. ऐसे नेताओं और अधिकारियों को शर्म आनी चाहिए. उन्होंने सभा में उपस्थित लोगों की ओर इशारा करते हुए कहा कि ऐसा भ्रष्ट नेताओं और विधायकों को आपका सासंद जूते की नोक पर रखता है.

भ्रष्ट नेताओं से है नफरत

केंद्रीय मंत्री आरके सिंह यहीं नहीं रुके उन्होंने आरा नगर निगम के मेयर और पाषर्द पर भी जमकर भड़ास निकाली. उन्होंने कहा कि सब के सब चोर हैं. मेयर पर नजर रखना विधायक का काम है…कहां हैं विधायक…सभा में उपस्थित लोगों से सवाल पूछते हुए उन्होंने कहा कि आप सब भी जिम्मेदार है. आखिर आप ऐसे चोरों को वोट देकर क्यों चुनते हैं. केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि उन्हें दलालों और भ्रष्ट नेताओं से सख्त नफरत है. हमने लोगों के लिए काम किया है और आगे भी करते रहेंगे. आप हमें वोट दें या फिर नहीं दे. इससे हमको फर्क नहीं पड़ता है. लेकिन वे इसी अंदाज में लोगों के लिए आगे भी करते रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version