इ-शिक्षा कोष पर उपस्थिति बनाते समय पुरानी तस्वीर डालेंगे तो होगी कार्रवाई
इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर अगर कोई शिक्षक अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए पुरानी तस्वीरों का इस्तेमाल करते हैं, तो पकड़े जाने पर उन्हें निलंबित कर दिया जायेगा
संवाददाता, पटना
स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति पर शिक्षा विभाग की ओर से कड़ी नजर रखी जा रही है. इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर अगर कोई शिक्षक अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए पुरानी तस्वीरों का इस्तेमाल करते हैं, तो पकड़े जाने पर उन्हें निलंबित कर दिया जायेगा. इसको लेकर शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को इस तरह के शिक्षकों को चिह्नित करने का निर्देश दिया है. जिला शिक्षा कार्यालय की ओर से सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को इस संबंध में जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. जिला शिक्षा कार्यालय ने कहा है कि ऐसी सूचना मिली है कि शिक्षक ऑनलाइन उपस्थिति बनाते समय तस्वीर नहीं ले कर पुरानी तस्वीर अपलोड कर रहे हैं. इसके साथ ही लॉग आउट के दौरान भी इसी तरह का दृश्य देखने को मिल रहा है. विभाग को शिकायत मिली है कि कुछ शिक्षक जिनका घर स्कूल के नजदीक है वे उपस्थिति दर्ज कर बीच में घर में चले जाते हैं और लॉग आउट करने के समय फिर स्कूल आ कर उपस्थिति दर्ज करा देते हैं. जांच के दौरान कुछ ऐसे शिक्षकों को चिह्नित किया गया है, जो तकनीकी खराबी का बहाना बना कर ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज नहीं कर रहे हैं, जबकि ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज करने में कोई समस्या नहीं पायी गयी. जांच में यह भी पता चला है कि जिले के कई स्कूल हैं, जो शहर से दूर हैं, वहां के शिक्षक निर्धारित समय के बाद उपस्थिति दर्ज कर रहे हैं. जिला शिक्षा कार्यालय ने कहा है शिक्षकों द्वारा इस तरह का कार्य किया जाना पूरी तरह फर्जीवाड़ा है. सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर ऐसे शिक्षकों को चिह्नित कर जिला शिक्षा कार्यालय को अवगत करने का निर्देश दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
