क्लैट कल, शामिल होंगे पांच हजार से अधिक परीक्षार्थी
कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) 2026 सात दिसंबर को आयोजित किया जायेगा. परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी है.
– पटना में छह सेंटर्स पर परीक्षा दो से चार बजे तक संवाददाता, पटना कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (क्लैट) 2026 सात दिसंबर को आयोजित किया जायेगा. परीक्षा को लेकर तैयारी पूरी है. इस बार बिहार में परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ गयी है. इस बार 5433 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. इसमें यूजी के लिए 5009 स्टूडेंट्स व पीजी के लिए 424 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल होंगे. क्लैट 2025 में राज्य से 4414 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, इस बार 1019 स्टूडेंट्स पिछले साल की तुलना में ज्यादा हैं. चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (सीएनएलयू) के रजिस्ट्रार डॉ एसपी सिंह ने बताया कि परीक्षा के लिए राज्य में सात सेंटर बनाये गये हैं. छह सेंटर पटना में व एक सेंटर मुजफ्फरपुर में बनाया गया है. पटना में सीएनएलयू, पटना लॉ कॉलेज, मगध महिला कॉलेज, पटना सायंस कॉलेज, डीएवी बीएसइबी व जेडी वीमेंस कॉलेज में सेंटर बनाये गये हैं. परीक्षा दो बजे से लेकर चार बजे तक देश भर के 139 सेंटर पर पेन-पेपर मोड में आयोजित होगी. परीक्षा 120 अंकों की होगी. 120 प्रश्नों को 120 मिनट में हल करना होगा. ये सवाल पांच सेक्शन से होंगे. इनमें इंग्लिश लैंग्वेज, जनरल नॉलेज और करंट अफेयर्स, जिसमें जनरल नॉलेज, लीगल रीजनिंग, लॉजिकल रीजनिंग और क्वांटिटेटिव टेक्निक शामिल हैं. कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 26 पार्टिसिपेटिंग एनएलयू और 60 से अधिक एफिलिएटेड लॉ स्कूलों में पांच-साल के एलएलबी प्रोग्राम में एडमिशन के लिए कंडक्ट किया जाता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
