ललित नारायण मिश्रा संस्थान में ‘उद्गम एक्सपो’ का हुआ आयोजन

ललित नारायण मिश्रा इंस्टिट्यूट ऑफ इकोनोमिक डेवलपमेंट एंड सोशल चेंज के एंटरप्रेन्योर सेल और स्टार्टअप बिहार के सहयोग से ‘उद्गम एक्सपो’ का भव्य आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | March 1, 2025 8:54 PM

संवाददाता, पटना

ललित नारायण मिश्रा इंस्टिट्यूट ऑफ इकोनोमिक डेवलपमेंट एंड सोशल चेंज के एंटरप्रेन्योर सेल और स्टार्टअप बिहार के सहयोग से ‘उद्गम एक्सपो’ का भव्य आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम उन लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच साबित हुआ, जो अपने व्यावसायिक विचारों को प्रस्तुत करने के लिए एक मंच की तलाश में थे. इस सफल आयोजन में विभिन्न पृष्ठभूमियों के लोगों ने भाग लिया और एक ही छत के नीचे अपने इनोवेटिव बिजनेस आइडियाज को साझा किया. संस्थान के रजिस्ट्रार सुधीर कुमार ने कहा कि हम एक मैनेजमेंट संस्थान के रूप में केवल भविष्य के प्रबंधकों को तैयार करने पर ही ध्यान नहीं देते, बल्कि हम भविष्य के उद्यमियों और व्यवसायियों को भी प्रोत्साहित करते हैं. ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन हमेशा हमारे लिए एक विशेष अवसर होता है, क्योंकि कई नवाचारशील आइडिया यहीं से अपने स्टार्टअप की यात्रा शुरू करते हैं. यह कार्यक्रम विद्यार्थियों और युवा उद्यमियों के लिए एक प्रेरणादायक अवसर बना, जिससे उन्हें अपने विचारों को आगे बढ़ाने और सही दिशा में मार्गदर्शन प्राप्त करने का मौका मिला.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है