113 प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारियों का हुआ स्थानांतरण
पंचायती राज विभाग ने जून के अंतिम दिन 113 प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारियों का स्थानांतरण पदस्थापन करने की अधिसूचना जारी की है.
पटना. पंचायती राज विभाग ने जून के अंतिम दिन 113 प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारियों का स्थानांतरण पदस्थापन करने की अधिसूचना जारी की है. विभाग द्वारा जारी अधिसूचना में 54 नवनियुक्त प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारियों को विभिन्न प्रखंडों में किया गया है. इसके अलावा बिहार लोकसेवा आयोग द्वारा 67 वीं और 68 वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से नियुक्ति किये गये 55 प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारियों को बिपार्ड (गया) में प्रशिक्षण के बाद प्रखंडों और कार्यालयों में पदस्थापित कर दिया गया है. साथ ही पंचायती राज विभाग के नियंत्रणाधीन मुख्यालय और कार्यालयों में पदस्थापित चार प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारियों व व्याख्याताओं का भी स्थानांतरण कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
