मोकामा स्टेशन के अप मेन लाइन पर मालगाड़ी की कपलिंग खुली
मोकामा. मोकामा में अप मेन लाइन पर मालगाड़ी का कपलिंग खुल गया. हादसा शुक्रवार की दोपहर में हुआ.
मोकामा. मोकामा में अप मेन लाइन पर मालगाड़ी का कपलिंग खुल गया. हादसा शुक्रवार की दोपहर में हुआ. इससे मालगाड़ी दो भागों में बंट गयी. वहीं आगे का हिस्सा थोड़ी दूर आगे जाकर रूक गया. सिग्नल नहीं मिलने को लेकर मोकामा में मालगाड़ी 11: 48 बजे रुकी थी. वहीं 12:05 बजे चालक ने सिग्नल मिलने पर मालगाड़ी को पटना की ओर ले जाने के लिए स्टार्ट किया. इसी बीच जोरदार झटके के साथ कपलिंग खुल गया. हादसे के बाद रेलकर्मियों में अफरातफरी मच गयी. तकरीबन आधे घंटे मशक्कत के बाद कपलिंग को जोड़ा गया, तब जाकर मालगाड़ी गंतव्य स्थान के लिए रवाना हुई. प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक प्लेटफार्म पर मौजूद यात्री अचानक आवाज से सहम गये. तकनीकी खराबी का अहसास होने पर चालक ने ब्रेक लगाया. मोकामा स्टेशन प्रबंधक अशोक मोलदियार कपलिंग खुलने की सूचना पर पड़ताल की. वहीं, अविलंब खामियों को ठीक करने का निर्देश दिया. रेल सूत्रों की मानें तो मालगाड़ी के गति में होने पर कपलिंग खुलने पर बड़ा हादसा हो सकता था. दूसरी ओर मालगाड़ी खाली थी, लोड रहने पर मुश्किल बढ़ सकती थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
