अटलपथ पर कार की टक्कर से ऑटो सवार दो घायल

दीघा गोलंबर से आने के क्रम में अटल पथ के सबसे पहले कट के समीप मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे कार और ऑटो में जबरदस्त टक्कर हुई.

By KUMAR PRABHAT | January 14, 2026 12:48 AM

संवाददाता, पटना

दीघा गोलंबर से आने के क्रम में अटल पथ के सबसे पहले कट के समीप मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे कार और ऑटो में जबरदस्त टक्कर हुई. इस घटना में कार टक्कर मारने के बाद पलट गयी और ऑटो का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना में ऑटो पर सवार चालक व एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में ऑटो चालक व पटना सिटी निवासी उदय राय और 18 वर्षीया युवती सैजा सुल्तानियां हैं. उदय का इलाज पीएमसीएच और युवती का इलाज पाटलिपुत्र इलाके में स्थित एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इधर पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार व ऑटो को जब्त कर लिया है और उसके नंबर के आधार पर मालिक की पहचान की जा रही है.

डिवाइडर की रेलिंग से टकरा ऑटो में टक्कर मारी कार

बताया जाता है कि अटल पथ पर दीघा गोलंबर की ओर से एक कार तेज गति से आर ब्लॉक की ओर जा रही थी. जबकि ऑटो अटल पथ के सर्विस लेन से अपने गंतव्य की ओर जा रही थी. इसी दौरान पुल से उतरते ही सर्विस लेन में प्रवेश करने के पहले कट पर कार अनियंत्रित होते हुए डिवाइडर की रेलिंग से टकरायी और फिर सर्विस लेन से जा रही ऑटो से टकराते हुए पलट गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि डिवाइडर की लोहे की रेलिंग भी टूट गयी. साथ ही कार व ऑटो भी क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना के बाद लोग जुटने लगे तो कार चालक किसी तरह से अंदर से बाहर निकला और वहां से पैदल ही निकल गया. स्थानीय लोगों के अनुसार कार चालक लगातार वाहनों को ओवरटेक करते हुए आगे बढ़ रहा था. इसी दौरान अनियंत्रित होते हुए डिवाइडर में टक्कर मार दी. गांधी मैदान ट्रैफिक थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार चौहान ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है. ऑटो चालक से बयान लेने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है