अटलपथ पर कार की टक्कर से ऑटो सवार दो घायल
दीघा गोलंबर से आने के क्रम में अटल पथ के सबसे पहले कट के समीप मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे कार और ऑटो में जबरदस्त टक्कर हुई.
संवाददाता, पटना
दीघा गोलंबर से आने के क्रम में अटल पथ के सबसे पहले कट के समीप मंगलवार की सुबह करीब नौ बजे कार और ऑटो में जबरदस्त टक्कर हुई. इस घटना में कार टक्कर मारने के बाद पलट गयी और ऑटो का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. इस घटना में ऑटो पर सवार चालक व एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में ऑटो चालक व पटना सिटी निवासी उदय राय और 18 वर्षीया युवती सैजा सुल्तानियां हैं. उदय का इलाज पीएमसीएच और युवती का इलाज पाटलिपुत्र इलाके में स्थित एक निजी अस्पताल में किया जा रहा है. स्थानीय लोगों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इधर पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार व ऑटो को जब्त कर लिया है और उसके नंबर के आधार पर मालिक की पहचान की जा रही है.
डिवाइडर की रेलिंग से टकरा ऑटो में टक्कर मारी कार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
