पटना एयरपोर्ट : 13 विमान देरी से आये व गये

दूसरे राज्यों में मौसम खराब होने के कारण मंगलवार को 13 फ्लाइटें देरी से आयीं और गयीं.

By KUMAR PRABHAT | January 14, 2026 12:45 AM

संवाददाता, पटना दूसरे राज्यों में मौसम खराब होने के कारण मंगलवार को 13 फ्लाइटें देरी से आयीं और गयीं. दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु, कोलकाता और लखनऊ समेत अन्य प्रमुख शहरों से आने-जाने वाली कई फ्लाइट के समय में बदलाव किया गया. फ्लाइट में देरी की जानकारी मिलने पर यात्रियों में नाराजगी भी देखी गयी. कई यात्रियों ने प्रतीक्षालय में लंबे समय तक इंतजार करने की शिकायत की. एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार फ्लाइट देर होने का मुख्य कारण तकनीकी जांच, विमान के पिछले सेक्टर से विलंब से पहुंचना और हवाई यातायात दबाव रहा. हालांकि, पटना में मौसम सामान्य रहा, फिर भी कुछ परिचालन कारणों से समय पर उड़ानें संचालित नहीं हो सकीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है