छात्रा की मौत के मामले में महिला आयोग ने लिया संज्ञान

बिहार राज्य महिला आयोग ने चित्रगुप्त थाना क्षेत्र के मुन्नाचक इलाके के एक हॉस्टल में रहकर नीट की तैयारी करनेवाली छात्रा की मौत के मामले में स्वतः संज्ञान लिया है.

By KUMAR PRABHAT | January 14, 2026 12:46 AM

संवाददाता, पटना

बिहार राज्य महिला आयोग ने चित्रगुप्त थाना क्षेत्र के मुन्नाचक इलाके के एक हॉस्टल में रहकर नीट की तैयारी करनेवाली छात्रा की मौत के मामले में स्वतः संज्ञान लिया है. इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए नियमानुसार जांच कराते हुए आवश्यक कानूनी धाराओं के अन्तर्गत मामले में संलिप्त दोषियों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करने की मांग की गयी है. साथ ही की गयी कार्रवाई से आयोग को अविलंब अवगत कराने को कहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है