12 दिन में पटना में 7149 से ज्यादा चालान, 1.16 करोड़ जुर्माना

नये साल की शुरुआत के साथ ही राजधानी पटना में ट्रैफिक नियमों के पालन को लेकर सख्ती तेज हो गयी है.

By KUMAR PRABHAT | January 14, 2026 12:52 AM

नये साल में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी महंगी

संवाददाता, पटना

नये साल की शुरुआत के साथ ही राजधानी पटना में ट्रैफिक नियमों के पालन को लेकर सख्ती तेज हो गई है. पटना ट्रैफिक पुलिस द्वारा जनवरी में अब तक की गई कार्रवाई के आंकड़े बताते हैं कि शहर में नियमों की अनदेखी अब भी बड़े पैमाने पर हो रही है. ट्रैफिक पुलिस की दो अलग-अलग रिपोर्ट—इवेंट आधारित कार्रवाई और समरी रिपोर्ट को मिलाकर देखें तो अब तक 7149 से अधिक चालान काटे जा चुके हैं, जिनसे करीब एक करोड़ 16 लाख 84 हजार रुपये से ज्यादा का जुर्माना वसूला गया है.पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड की परियोजना इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर से जुड़े हाई-रेजोल्यूशन एवं ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन कैमरों की सहायता से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर ऑटोमेटिक चालान की कार्रवाई तेज कर दी गई है.

हेलमेट और बीमा: सबसे बड़ी लापरवाही

संयुक्त आंकड़ों के अनुसार, दोपहिया वाहन चालकों में हेलमेट और बीमा को लेकर सबसे अधिक नियम तोड़े गये.हेलमेट नहीं पहनने के मामलों में अकेले 3,000 से अधिक चालान काटे गये.बीमा नहीं होने और हेलमेट नहीं पहनने के संयुक्त मामलों में 1,400 से ज्यादा चालान सामने आए.इन दोनों श्रेणियों से ही 70 लाख रुपये से अधिक का जुर्माना वसूला गया, जो कुल वसूली का बड़ा हिस्सा है.

तेज रफ्तार और ट्रिपल राइडिंग भी बड़ी वजह

इस साल अब तक ट्रिपल राइडिंग के 118 मामले सामने आये, जिनमें 1.18 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया. रॉन्ग साइड ड्राइविंग (दोपहिया, तिपहिया और एलएमवी) के दर्जनों मामलों में भी कार्रवाई हुई. पटना शहर के नेहरू पथ, बोरिंग रोड, कंकड़बाग, राजाबाजार, फ्रेजर रोड, एग्जीबिशन रोड, पटना जंक्शन क्षेत्र, गांधी मैदान सहित अन्य सभी प्रमुख एवं भीड़भाड़ वाले मार्गों पर रेगुलर और रियल-टाइम मॉनिटरिंग की जा रही है।अवैध पार्किंग पर प्रभावी नियंत्रण, ट्रैफिक जाम में कमी और यातायात को सुगम बनाना है. नगर आयुक्त-सह-प्रबंध निदेशक पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड ने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि यातायात नियमों का उल्लंघन किसी भी स्थिति में बर्दाश्त न किया जाये.

कब से कब कितनी हुई कार्रवाई

एक जनवरी – 1,033 चालान (16.19 लाख रुपये)

दो जनवरी – 544 चालान (8.84 लाख रुपये)

तीन जनवरी – 280 चालान (4.17 लाख रुपये)

चार जनवरी – 476 चालान (7.98 लाख रुपये)

पांच से 12 जनवरी – 4816 चालान – (79.66 लाख)

क्यों अहम है यह ट्रेंड

सड़क हादसों में मरने वालों में सबसे ज्यादा संख्या दोपहिया चालकों की होती है. हेलमेट और बीमा नियमों का पालन सीधे तौर पर जान और आर्थिक सुरक्षा से जुड़ा है.लगातार कार्रवाई यह संकेत देती है कि आने वाले दिनों में सख्ती और बढ़ सकती है.

निष्कर्ष

नये साल के शुरुआती दिनों के आंकड़े यह साफ कर रहे हैं कि ट्रैफिक नियमों को हल्के में लेना अब महंगा पड़ रहा है. अगर लोग हेलमेट, बीमा और रफ्तार जैसे बुनियादी नियमों को अपनी आदत में शामिल करें, तो चालान से भी बचेंगे और सड़कें भी सुरक्षित होंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है