पटना की सड़कों पर आधी रात उतरे तेजस्वी यादव ने बांटे कंबल, लोगों की समस्याओं के समाधान का दिया निर्देश

तेजस्वी यादव ने बताया है कि आश्रय स्थलों में गरीबों के सोने के लिए बिस्तर और कंबल की व्यवस्था की गयी है. रैन बसेरों को आसपास के शौचालयों के साथ जोड़ा गया है. जहां आसपास शौचालय नहीं हैं, वहां अलग से शौचालयों की व्यवस्था की गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 22, 2022 1:16 AM

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मंगलवार की देर रात रैन बसेरों व आश्रय स्थलों का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सड़क के किनारे, पुल-फ्लाइओवर के नीचे कड़ाके के ठंड में सो रहे लोगों को निजी कोष से कंबल बांटे. उन्होंने खुद अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी शेयर की है. तेजस्वी ने लिखा है कि कड़ाके की सर्दी से प्रभावित लोगों से मुलाकात की. उन्हें कोई दिक्कत न हो, इस संदर्भ में जरूरी उपाय किये. रैन बसेरों में मौजूद लोगों की अपेक्षाओं को जाना. संबंधित अधिकारियों को उन कमियों को जल्द दूर करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिये.

वृद्ध से पूछा आप यहां क्यों सोये हुए हो

पटना की सड़कों पर उतरे तेजस्वी यादव ने निरीक्षण के दौरान सड़क पर सोये एक बुजुर्ग को जगा कर पूछा कि आप यहां क्यों सोये हुए हैं आपके लिए रैन बसेरा बनवाए हैं. इस पर वृद्ध ने बताया कि वो रिक्शा चलाते हैं और इसी के हिफाजत के लिए बाहर सोते हैं. इस पर डिप्टी सीएम ने उन्हें रैन बसेरा में रिक्शा लगाकर सोने को कहा और नगर आयुक्त को ऐसे लोगों के लिए अलग से उचित व्यवस्था करने को कहा.

सीसीटीवी का भी इंतजाम किया गया है

तेजस्वी यादव ने बताया है कि आश्रय स्थलों में गरीबों के सोने के लिए बिस्तर और कंबल की व्यवस्था की गयी है. रैन बसेरों को आसपास के शौचालयों के साथ जोड़ा गया है. जहां आसपास शौचालय नहीं हैं, वहां अलग से शौचालयों की व्यवस्था की गयी है. सभी में स्वच्छ पेयजल की उचित व्यवस्था है. रैन बसेरों में रह रहे लोगों के जरूरी सामान रखने के लिए बक्से की व्यवस्था भी की गयी है. उल्लेखनीय है कि तेजस्वी यादव ने आश्रय स्थलों में रह रहे सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सीसीटीवी का भी इंतजाम किया गया है. मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट्स, अग्निशमन उपकरण और वाइ-फाइ की व्यवस्था भी दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version