बांकीपुर क्लब में तैराकों ने दिखायी प्रतिभा

बांकीपुर क्लब के तरणताल में रविवार को स्विमिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न आयु वर्ग के 82 प्रतिभागियों ने स्विमिंग कौशल का प्रदर्शन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2024 1:20 AM

पटना. बांकीपुर क्लब के तरणताल में रविवार को स्विमिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें विभिन्न आयु वर्ग के 82 प्रतिभागियों ने स्विमिंग कौशल का प्रदर्शन किया. क्लब के अवैतनिक सचिव गोपाल खेमका सभी अतिथियों का स्वागत किया. मुख्य अतिथि डीजी विजिलेंस आलोक राज ने सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति को बधाई दी. इस मौके पर डाॅ संजय कुमार संथालिया, सतीश मोहन चरणपहाड़ी, डाॅ संजीव कुमार, संजय अग्रवाल, शरद रंजन, अनिल कुमार लाल, आलोक कुमार तकियार, प्रभजित सिंह सरला, प्रभाकर नंदन प्रसाद मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है