मकर संक्रांति से पहले लालू आवास पहुंचे तेज प्रताप, माता-पिता और तेजस्वी को दिया दही-चूड़ा भोज का न्योता

Tej Pratap Yadav: मकर संक्रांति से पहले तेज प्रताप यादव लालू आवास पहुंचे. उन्होंने पिता लालू प्रसाद यादव, मां राबड़ी देवी और भाई तेजस्वी यादव को अपने यहां होने वाले भोज का निमंत्रण दिया.

By Abhinandan Pandey | January 13, 2026 8:49 PM

Tej Pratap Yadav: मकर संक्रांति से पहले लालू परिवार में हलचल देखने को मिली. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव मंगलवार को लालू आवास पहुंचे. यहां उन्होंने पूरे परिवार से मुलाकात की और कल होने वाले अपने दही-चूड़ा भोज का न्योता दिया.

लालू आवास पहुंचते ही तेज प्रताप यादव ने सबसे पहले अपने पिता लालू प्रसाद यादव से मुलाकात की. उन्होंने उन्हें अपने आवास पर मकर संक्रांति के भोज में आने का आमंत्रण दिया. तेज प्रताप ने पिता से आग्रह किया कि वे कल उनके यहां जरूर पधारें.

तेजस्वी यादव को भी दिया दही-चूड़ा भोज का न्योता

इसके बाद तेज प्रताप यादव ने अपनी मां राबड़ी देवी से भी मुलाकात की. उन्हें भी दही-चूड़ा भोज का न्योता दिया. साथ ही नेता प्रतिपक्ष और अपने छोटे भाई तेजस्वी यादव को भी कार्यक्रम में शामिल होने का आमंत्रण दिया.

तेज प्रताप ने अपनी भतीजी को गोद में लिया

लालू आवास में पारिवारिक माहौल भी देखने को मिला. तेज प्रताप यादव ने अपनी भतीजी कात्यायनी को गोद में लिया और कुछ देर तक उसके साथ खेलते नजर आए. इससे पहले 1 जनवरी को तेज प्रताप यादव राबड़ी देवी के बर्थडे पर उनके आवास पहुंचे थे. केक कटवाकर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी थी.

तेज प्रताप ने X पर फोटो शेयर कर क्या लिखा?

तेज प्रताप ने X पर फोटो शेयर करते हुए लिखा कि ‘आज अपने पिताजी आदरणीय श्री लालू प्रसाद यादव जी, माता जी आदरणीय श्रीमती राबड़ी देवी जी से 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पहुंचकर मुलाकात कर आशीर्वाद प्राप्त किया. अपने छोटे भाई और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी से भी भेंट मुलाकात की. 14 जनवरी को मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित होने वाले “ऐतिहासिक दही-चूड़ा भोज” कार्यक्रम हेतु निमंत्रण पत्र देकर आमंत्रित किया. साथ ही आज अपनी प्यारी भतीजी कात्यायनी को गोद में खिलाने का अद्भुत पल भी प्राप्त हुआ.

सात महीने बाद तेजस्वी से हुई मुलाकात

कुछ दिन पहले दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में तेज प्रताप यादव और तेजस्वी यादव आमने-सामने आए थे. उस मुलाकात के दौरान दोनों के बीच दूरी साफ नजर आई थी. इसके बाद उनके रिश्तों को लेकर राजनीतिक चर्चाएं तेज हो गई थीं. अब करीब सात महीने बाद दोनों भाइयों की फिर मुलाकात हुई है. इसे खास माना जा रहा है.

विजय सिन्हा के यहां भी गए थे तेज प्रताप यादव

आज विजय सिन्हा के यहां दही-चूड़ा भोज में तेज प्रताप भी शिरकत किए थे. जहां एनडीए में शामिल होने पर पत्रकारों ने उनसे सवाल पूछा. इस पर उन्होंने कहा कि समय आने पर सब साफ हो जाएगा. उसके पहले एनडीए के कई नेताओं ने उन्हें गठबंधन में शामिल होने का ऑफर दिया था.

Also Read: NDA में जाएंगे तेजप्रताप यादव? विजय सिन्हा के दही-चूड़ा भोज में बोले- समय पर सब साफ हो जाएगा…