सहायक नगर निवेशक की परीक्षा स्थगित, नयी तिथि बाद में होगी घोषित

यह परीक्षा 30 जनवरी को आयोजित की जानी थी, लेकिन अपरिहार्य कारणों से इसे फिलहाल स्थगित कर दिया गया है

By ANURAG PRADHAN | January 13, 2026 7:30 PM

पटना. बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने नगर विकास एवं आवास विभाग के अंतर्गत सहायक नगर निवेशक पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित होने वाली लिखित (वस्तुनिष्ठ) प्रतियोगिता परीक्षा को स्थगित कर दिया है. यह परीक्षा 30 जनवरी को आयोजित की जानी थी, लेकिन अपरिहार्य कारणों से इसे फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. बीपीएससी ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा की नयी तिथि की सूचना बाद में आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.bpsc.bihar.gov.in पर प्रकाशित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है