आइआइटी पटना के दो छात्रों को मिला 1.17 करोड़ रुपये प्रति वर्ष का पैकेज
आइआइटी पटना ने बीटेक, बीएस और एमटेक कार्यक्रमों के लिए 2026 प्लेसमेंट सत्र के पहले चरण में 90 से अधिक कंपनियों की भागीदारी के साथ 319 जॉब ऑफर हासिल किये हैं.
-2025-26 सत्र के पहले चरण में 319 जॉब ऑफर
संवाददाता, पटनाआइआइटी पटना ने बीटेक, बीएस और एमटेक कार्यक्रमों के लिए 2026 प्लेसमेंट सत्र के पहले चरण में 90 से अधिक कंपनियों की भागीदारी के साथ 319 जॉब ऑफर हासिल किये हैं. इस समय 2025-26 शैक्षणिक वर्ष की प्लेसमेंट प्रक्रिया मध्य चरण में है, जिसमें बीटेक बैच के 54.34 प्रतिशत छात्रों का प्लेसमेंट हो चुका है. संस्थान के अनुसार, 2026 बैच के बीटेक छात्रों के लिए पहले चरण में औसत वार्षिक पैकेज 25.82 लाख रुपये से अधिक रहा, जो पिछले सत्र की तुलना में 17.66 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है. वहीं, एमटेक 2026 बैच के लिए औसत सीटीसी 16.20 लाख रुपये प्रति वर्ष से अधिक रहा, जो 7.32 प्रतिशत की बढ़ोतरी है. कई विभागों में औसत और माध्य वेतन में सुधार दर्ज किया गया है, जिसमें कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग का औसत पैकेज सर्वाधिक रहा. 2026 के प्लेसमेंट सत्र में मैन्युफैक्चरिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर, ऊर्जा और ऑटोमोबाइल क्षेत्रों में कोर और पीएसयू हायरिंग में उल्लेखनीय वृद्धि देखने को मिली है. दो छात्रों को 1.17 करोड़ रुपये प्रति वर्ष का ऐतिहासिक पैकेज प्राप्त हुआ है, जबकि चार छात्रों ने जापान में अंतरराष्ट्रीय प्लेसमेंट हासिल कर संस्थान का नाम रोशन किया है. संस्थान के अनुसार, 2025-26 प्लेसमेंट सत्र का दूसरा चरण जनवरी 2026 के मध्य में फिर शुरू होगा.
इंटर्नशिप के आधार पर 74 स्टूडेंट्स को मिला प्री-प्लेसमेंट
इंटर्नशिप के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर 74 छात्रों को प्री-प्लेसमेंट ऑफर मिले हैं. गूगल, बीइएल, बीपीसीएल, सी-डॉट, सैमसंग, ऑप्टम, एलएंडटी, रिलायंस, माइक्रोसॉफ्ट, एनवीडिया, सिस्को, गोल्डमैन सैक्स, स्प्रिंकलर, मीडिया डॉट नेट और टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स सहित कई प्रतिष्ठित कंपनियों ने छात्रों को जॉब ऑफर दिये. गूगल ने 2026 बैच के छात्रों को 19 प्री-प्लेसमेंट ऑफर प्रदान किये, जबकि एचसीएल टेक ने 27 फुल टाइम ऑफर दिये. बीपीसीएल ने 18 और बीइएल ने 10 जॉब ऑफर प्रदान किये.
इन पदों पर जॉब हुए ऑफर
इस सत्र में छात्रों को सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर, सिस्टम सॉफ्टवेयर इंजीनियर, मेंबर ऑफ टेक्निकल स्टाफ, प्रोडक्ट इंजीनियर, डेटा साइंटिस्ट, मशीन लर्निंग इंजीनियर, जेनरेटिव एआइ इंजीनियर, डेस्क क्वांट एनालिस्ट, ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी, वैज्ञानिक, कंसल्टेंट, बिजनेस एनालिस्ट और एनालिस्ट जैसे प्रमुख जॉब प्रोफाइल्स मिले हैं.
पिछले वर्ष 225 कंपनियों ने कुल 582 जॉब ऑफर दिये
पिछले चार लगातार शैक्षणिक सत्रों में आइआइटी पटना के छात्रों को हर वर्ष 400 से अधिक जॉब ऑफर प्राप्त हुए हैं. हाल ही में संपन्न 2024-25 प्लेसमेंट सत्र में 215 से अधिक प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया और कुल 582 जॉब ऑफर दिये. इनमें सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पीएसयू), उभरते स्टार्टअप्स और बहुराष्ट्रीय कंपनियां शामिल रहीं. इससे पहले 2023-24 में 215 कंपनियों से 452 और 2022-23 में 160 कंपनियों से 405 जॉब ऑफर प्राप्त हुए थे.
2025 में 89.01 प्रतिशत रहा था बीटेक में प्लेसमेंट प्रतिशत
संस्थान विविधता और समावेशन के सिद्धांतों के प्रति प्रतिबद्ध रहते हुए सभी छात्रों को समान अवसर प्रदान करने पर जोर देता रहा है। कंपनियों की बढ़ती भागीदारी, जॉब ऑफर की संख्या में वृद्धि, बीटेक और एमटेक छात्रों के औसत पैकेज में सुधार तथा जॉब प्रोफाइल्स की विविधता इस सकारात्मक रुझान को स्पष्ट रूप से दर्शाती है. विगत सत्रों में कई शैक्षणिक कार्यक्रमों में 100 प्रतिशत प्लेसमेंट दर्ज किया गया है. स्नातक कार्यक्रमों में प्लेसमेंट प्रतिशत वर्ष 2023 में 91.06 प्रतिशत, 2024 में 90.03 प्रतिशत और 2025 में 89.01 प्रतिशत रहा.
वर्षवार प्लेसमेंट
सत्र 2024-25: 225 कंपनियां, 582 जॉब ऑफर
सत्र 2023-24: 215 कंपनियां, 452 जॉब ऑफरसत्र 2022-23: 160 कंपनियां, 405 जॉब ऑफर
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
