उपचुनाव में नीतीश कुमार के प्रचार करने पर सस्पेंस बरकरार, अब तक कार्यक्रम तय नहीं

भाजपा से जदयू का गठबंधन टूटने के बाद बिहार में यह पहला चुनाव है. सबकी नजर इस उपचुनाव पर है. राजद ने अपनी ताकत लगा दी है, वहीं जदयू की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनाव करेंगे या नहीं इसको लेकर अब तक तस्वीर साफ नहीं हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 27, 2022 1:43 PM

पटना. बिहार विधानसभा के दो सीटों के लिए उपचुनाव हो रहा है. मोकामा और गोपालगंज दोनों सीटों पर महागठबंधन की ओर से राजद के उम्मीदवार मैदान में हैं. भाजपा से जदयू का गठबंधन टूटने के बाद बिहार में यह पहला चुनाव है. सबकी नजर इस उपचुनाव पर है. राजद ने अपनी ताकत लगा दी है, वहीं जदयू की ओर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चुनाव करेंगे या नहीं इसको लेकर अब तक तस्वीर साफ नहीं हुई है.

एक नवंबर को चुनाव प्रचार को जा सकते हैं मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री के प्रचार में जाने को लेकर सस्पेंस बरकरार है. प्रचार को लेकर जो खबरें स्थानी मीडिया में चल रही थी, उसे जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने गलत बताया है. उन्होंने कहा कि अब तक मुख्यमंत्री का कार्यक्रम तय नहीं हुई है. अब जो भी होगा वो छठ के बाद होगा. एक नवंबर को मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार को जा सकते हैं. वैसे उन्होंने कहा कि दोनों सीटों पर महागठबंधन की जीत तय है.

चोटिल हैं नीतीश कुमार

पिछले दिनों हुई स्टीमर दुर्घाटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चोटिल हैं. मुख्यमंत्री ने 26 अक्टूबर को अपना घाव भी पत्रकारों को दिखाया था. पार्टी का कहना है कि मुख्यमंत्री पूरी तरह से अभी ठीक नहीं हुए हैं. ऐसे में उनका चुनाव प्रचार में जाने का कार्यक्रम तय नहीं हो पा रहा है. उनके पेट में चोट है, ऐसे में वो हेलीकॉप्टर का बेल्ट नहीं बांध सकते हैं. वैसे जदयू की तरफ से राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह 26 अक्टूबर से ही प्रचार कर रहे हैं और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के साथ पार्टी के कई मंत्री ने भी चुनाव प्रचार किया है, लेकिन मुख्यमंत्री चुनाव प्रचार में नहीं गये हैं.

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी नहीं गये हैं प्रचार में

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कार्यक्रम तय नहीं होने के कारण चुनाव प्रचार में अब तक उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी नहीं गये हैं. तेजस्वी यादव पिछले 3 दिनों से दिल्ली में ही हैं. ऐसे में 28 अक्टूबर से छठ महापर्व की शुरुआत हो जाएगी. ऐसे में 31 अक्टूबर तक चुनाव प्रचार में जाने की अब कोई संभावना नहीं दिख रही है. एक नवंबर को दोनों नेता चुनाव प्रचार को जा सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version