पुलिस लाइन में फायर ब्रिगेड कर्मियों को वायरलेस व स्टैटिक सेट का मिला प्रशिक्षण
गोपालगंज. पुलिस लाइन स्थित जिला संचार केंद्र में फायर ब्रिगेड कर्मियों को वायरलेस हैंडसेट वॉकी-टॉकी एवं स्टैटिक सेट के उपयोग को लेकर विशेष प्रशिक्षण दिया गया.
गोपालगंज. पुलिस लाइन स्थित जिला संचार केंद्र में फायर ब्रिगेड कर्मियों को वायरलेस हैंडसेट वॉकी-टॉकी एवं स्टैटिक सेट के उपयोग को लेकर विशेष प्रशिक्षण दिया गया. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में डायल 112 के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे. प्रशिक्षण में फायर ब्रिगेड कर्मी अशोक पासवान, रोहित सिंह, कलावती कुमारी, शांति कुमारी, मोहम्मद साबिर हुसैन सहित सभी कर्मियों ने भाग लिया. प्रशिक्षण जिला संचार पदाधिकारी वितंतु कौशलेंद्र कुमार एवं अनुबंध अवर निरीक्षक अनिल कुमार के नेतृत्व में हरिकिशोर द्विवेदी और अनिल कुमार वर्मा (डायल 112) द्वारा दिया गया. कौशलेंद्र कुमार ने बताया कि प्रशिक्षण के दौरान वॉकी-टॉकी सेट और स्टैटिक सेट की रेंज, रेडियो टेलीफोन प्रणाली, ध्वनि गुणवत्ता, आपात स्थिति में आपसी संवाद तथा वीआइपी अरेंजमेंट के दौरान संचार की महत्ता की जानकारी दी गयी. इसके अलावा डिवाइस डिस्क्रिप्शन, मॉडल, प्रोसीजर हैंडलिंग, इंस्टॉलेशन, एंटीना मेंटेनेंस, बैटरी पावर सप्लाई, कानूनी पहलुओं एवं कोर्ट ऑफ इंक्वायरी से संबंधित जानकारी दी गयी. अंत में सभी कर्मियों को प्रायोगिक प्रशिक्षण भी कराया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
