महम्मदपुर में घर में आग तापने के दौरान झुलसी महिला, सदर अस्पताल में भर्ती
गोपालगंज. महम्मदपुर बाजार थाना क्षेत्र के महम्मदपुर बाजार निवासी रामा नंद राम की पत्नी फूलकुमारी देवी गुरुवार को अपने घर में आग तापने के दौरान झुलस गयीं.
गोपालगंज. महम्मदपुर बाजार थाना क्षेत्र के महम्मदपुर बाजार निवासी रामा नंद राम की पत्नी फूलकुमारी देवी गुरुवार को अपने घर में आग तापने के दौरान झुलस गयीं. घटना के बाद परिजनों ने उन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका उपचार जारी है. जानकारी के अनुसार, ठंड से बचाव के लिए फूलकुमारी देवी घर के अंदर अलाव के पास आग ताप रही थीं. इसी दौरान उनके कपड़ों में आग लग गयी, जिससे वह झुलस गयीं. परिजनों की नजर पड़ते ही तत्काल आग बुझायी गयी और आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया. घटना के समय घर के अन्य सदस्य आसपास ही मौजूद थे, जिससे समय रहते बड़ी अनहोनी टल गयी. सदर अस्पताल में मौजूद चिकित्सकों ने बताया कि महिला को प्राथमिक उपचार दिया गया है और उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर बतायी जा रही है. डॉक्टरों के अनुसार, महिला को शरीर के कुछ हिस्सों में जलने की चोटें आयी हैं, लेकिन घबराने की आवश्यकता नहीं है. समय पर अस्पताल लाये जाने के कारण स्थिति नियंत्रण में है. डॉक्टर ने बचाव पक्ष रखते हुए बताया कि ठंड के मौसम में अलाव या अंगीठी का उपयोग करते समय सावधानी बरतना बेहद जरूरी है. ढीले या सिंथेटिक कपड़े पहनकर आग के पास बैठना खतरनाक हो सकता है. उन्होंने लोगों से अपील की कि आग तापते समय सुरक्षित दूरी बनाये रखें और बच्चों व बुजुर्गों पर विशेष ध्यान दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
