धामापाकड़ चाकूबाजी कांड में एक आरोपित गिरफ्तार
मांझा. स्थानीय थाना क्षेत्र के धामापाकड़ में हुई चाकूबाजी की घटना के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है.
मांझा. स्थानीय थाना क्षेत्र के धामापाकड़ में हुई चाकूबाजी की घटना के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपित को पुलिस ने पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश कर दिया. जानकारी के अनुसार 12 दिसंबर को धामापाकड़ बाजार स्थित एक निजी विद्यालय में कार्यरत धामापाकड़ गांव निवासी मो. साबिर अली और थावे थाना क्षेत्र के केशोपुर गांव निवासी इमदाद अली के बीच पूर्व के विवाद को लेकर गाली-गलौज होने लगी. विवाद के दौरान इमदाद अली ने चाकू से हमला कर साबिर अली को गंभीर रूप से घायल कर दिया. घटना के बाद घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस मामले में घायल युवक के भाई खुर्शीद आलम के बयान पर मांझा थाने में हत्या की नीयत से चाकू मारने का आरोप लगाते हुए इमदाद अली तथा एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कि और आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नामजद आरोपित इमदाद अली को गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
