थावे मंदिर में चोरी की घटना से हथुआ के मठ-मंदिरों मेंं अलर्ट

हथुआ. सिद्धपीठ थावे मंदिर में हुई चोरी की घटना को लेकर हथुआ के मठ-मंदिरों में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है.

By ASHOK MISHRA | December 18, 2025 6:58 PM

हथुआ. सिद्धपीठ थावे मंदिर में हुई चोरी की घटना को लेकर हथुआ के मठ-मंदिरों में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. पुलिस लगातार मठ मंदिरों में गश्त बढ़ा दी है. इससे चोरी की घटनाओं पर लगाम लाया जा सके. हथुआ गोपाल मंदिर, पुरब मठिया, पश्चिम मठिया सहित विभिन्न मंदिरों पर पुलिस गश्त कर रही है. मंदिर में तैनात पुजारी संत को अलर्ट रहने को कहा गया है. इसके अलावा मंदिर के आस-पास असामाजिक तत्वों को घूमने पर इसकी सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की गयी है. वहीं मंदिरों में लगातार पुलिस गश्त कर रही है. हथुआ गोपाल मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में सुरक्षा बढ़ायी गयी है. जिससे मंदिरों में स्थापित प्राचीन एवं कीमती मूर्तियों को चोरों से बचाया जा सके. किसी प्रकार के संदिग्ध को मंदिरों के इर्द- गिर्द देखने पर पुलिस को सूचना देने के लिए आम लोगों से अपील की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है