भोजपुरवा के समीप युवक को गोली मारने के मामले में प्राथमिकी दर्ज
मांझा. स्थानीय थाना क्षेत्र के भोजपुरवा गांव के समीप चार दिन पूर्व देर शाम अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर एक युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया था.
मांझा. स्थानीय थाना क्षेत्र के भोजपुरवा गांव के समीप चार दिन पूर्व देर शाम अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर एक युवक को गंभीर रूप से घायल कर दिया था. इस घटना को लेकर पीड़ित के बयान पर मांझा थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की देर शाम जादोपुर थाना क्षेत्र के ओलीपुर गांव निवासी पियुष कुमार गोपालगंज स्थित शुगर मिल में गन्ना गिराकर बाइक से अपने घर लौट रहे थे. इसी दौरान मांझा थाना क्षेत्र के भोजपुरवा गांव के पास दो बाइकों पर सवार मुंह ढके तीन अपराधियों ने उन्हें रोककर गोली मार दी. गोली लगने से पीयूष कुमार गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े. घटना की सूचना मिलते ही मांझा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेजा गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर रेफर कर दिया. इस मामले में पीड़ित पीयूष कुमार ने मांझा थाने में तीन लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्राथमिकी में जादोपुर थाना क्षेत्र के ओलीपुर गांव निवासी शंभु सिंह, मीरगंज थाना क्षेत्र के जिगना गांव निवासी विश्वकर्मा सिंह तथा भोरे थाना क्षेत्र के युराज कुमार को मुख्य आरोपित बनाया गया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है और मामले की गहन जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
