कटेया के पटखौली में बिजली कंपनी ने चलाया सघन जांच अभियान, सात पर प्राथमिकी दर्ज
कटेया. स्थानीय थाना क्षेत्र की पटखौली पंचायत में बिजली विभाग द्वारा बड़े बकायेदारों एवं चोरी से बिजली जलाने वालों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया गया.
कटेया. स्थानीय थाना क्षेत्र की पटखौली पंचायत में बिजली विभाग द्वारा बड़े बकायेदारों एवं चोरी से बिजली जलाने वालों के विरुद्ध सघन अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान कटेया विद्युत कनीय अभियंता द्वारा जुर्माने की राशि की वसूली के लिए सात लोगों के विरुद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. बिजली विभाग द्वारा लगातार बिजली बिल के बड़े बकायेदारों और अवैध रूप से बिजली उपयोग करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में बुधवार को कटेया बिजली जेइ पुष्प कुमार पुष्पम के नेतृत्व में पटखौली पंचायत के सिधवनिया एवं रैपुरा गांव में छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान सिधवनिया गांव निवासी शमी अहमद और समीर अहमद के विरुद्ध 3335-3335 रुपये, मुन्नी खातून के विरुद्ध 7200 रुपये, खजमुद्दीन एवं अमरजीत कुशवाहा के विरुद्ध 8147-8147 रुपये का जुर्माना निर्धारित किया गया. वहीं रैपुरा गांव निवासी कृष्ण कुमार लाल के विरुद्ध 13837 रुपये तथा संगीता देवी के विरुद्ध 5874 रुपये की राशि की वसूली के लिए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस ने प्राथमिकी के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है. बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से समय पर बिल भुगतान करने और बिजली चोरी से बचने की अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
