कैंपस : संविधान में कुछ मूलभूत बदलाव की जरूरत
एएन कॉलेज पीजी पॉलिटिकल साइंस विभाग की ओर से सोमवार को ‘क्या भारत को नये संविधान की जरूरत है’ विषय पर व्याख्यान हुआ
-एएन कॉलेज में व्याख्यान का आयोजन संवाददाता, पटना एएन कॉलेज पीजी पॉलिटिकल साइंस विभाग की ओर से सोमवार को ‘क्या भारत को नये संविधान की जरूरत है’ विषय पर व्याख्यान हुआ. दिल्ली विश्वविद्यालय के जेडीएम कॉलेज के राजनीति विज्ञान विभाग के प्राध्यापक इस अवसर पर मुख्य वक्ता थे. उन्होंने अपने व्याख्यान में संविधान के पुनर्विचार व कुछ मूलभूत बदलाव की बात कही. महाविद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रो प्रवीण कुमार ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की और संविधान की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. राजनीति विज्ञान की विभागाध्यक्ष प्रो शबनम ठाकुर ने अपने भाषण में भारतीय संविधान के महत्व और प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में स्टूडेंट्स ने सवाल भी पूछे. मौके पर प्रो कलानाथ मिश्रा, प्रो विजय कुमार, प्रो बिनोद झा, प्रो संजय कुमार, प्रो हिना, प्रो नरेंद्र कुमार, डॉ प्रभा कुमार, डॉ कौसर तस्नीम, डॉ ऋचा गौतम एवं डॉ मुकेश झा के साथ अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
