संजीव मुखिया की संपत्ति होगी जब्त

संजीव मुखिया की संपत्ति होगी जब्त

By Mithilesh kumar | April 30, 2025 8:52 PM

संवाददाता,पटना

नीट पेपर लीक कराने का आरोपित मास्टरमाइंड संजीव मुखिया की अवैध संपत्ति जब्त की जाएगी. इस मामले की जांच कर रही आर्थिक अपराध इकाइ (इओयू) जल्द ही इससे संबंधित प्रस्ताव प्रवर्तन निदेशालय को भेजेगा.वहीं, पेपर लीक कराने में संजीव मुखिया की सहयोगियों की भी पहचान कर उनके विरुद्ध साक्ष्य जुटाए जाएंगे, ताकि आगे की कार्रवाई की जा सके.

संजीव मुखिया की दो दिनों की रिमांड अवधि बुधवार को हुई पूरी

संजीव मुखिया की दो दिनों की रिमांड अवधि बुधवार को पूरी हो गई.इसके बाद संजीव मुखिया को वापस बेउर जेल भेज दिया गया.इसके पूर्व भी संजीव मुखिया से ईओयू ने 36 घंटे की पूछताछ की थी. इओयू सूत्रों के अुनसार, संजीव मुखिया ने पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं, जिसका सत्यापन करने का काम अब शुरू होगा.आगे जरूरत पड़ने पर संजीव मुखिया को फिर से रिमांड पर लिया जा सकता है.सूत्रों का कहना है कि गुरुवार को सीबीआइ संजीव मुखिया को रिमांड पर लेने का आग्रह सीबीआइ की विशेष अदालत से करेगी.

बिहार के साथ झारखंड,बंगाल,यूपी और दिल्ली आदि में भी उसके नेटवर्क

सूत्रों के अनुसार, नालंदा के नगरनौसा का रहने वाला संजीव मुखिया अपनी पत्नी को विधायक बनाने की जुगत में लगा है.इस बार भी वह पत्नी के लिए चुनावी टिकट की जुगाड़ में लगा था मगर इस बीच पुलिस ने उसे पकड़ लिया.पेपर लीक से अवैध कमाई का इस्तेमाल भी वह इसमें करने वाला था. इओयू को पूछताछ में बिहार के साथ पड़ोसी राज्यों झारखंड, बंगाल, उत्तरप्रदेश, दिल्ली आदि में भी उसके नेटवर्क की जानकारी मिली है.इसको जल्द ही इन राज्यों की पुलिस से भी मदद मांगी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है