Bihar News: सावधान! अब ट्रैफिक नियम तोड़ा तो घर पहुंचेगा चालान, बिहार के हर चौराहों पर लगेंगे AI कैमरे

Bihar News: बिहार परिवहन विभाग बिहार के सबसे ज्यादा भीड़भाड़ और जाम वाले इलाकों में ट्रैफिक पर पैनी नजर रखेंगा. विभाग के सचिव राजकुमार की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक के बाद इस प्रोजेक्ट को मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसकी शुरुआत 15 जनवरी से जमीनी स्तर पर होने जा रही है.

By Pratyush Prashant | January 13, 2026 9:20 AM

Bihar News: बिहार के सबसे ज्यादा भीड़भाड़ और जाम वाले 225 चौराहों और कॉरिडोर पर अब हाईटेक कैमरों से निगरानी की जाएगी. परिवहन विभाग ने तय किया है कि मार्च से पहले इन सभी इलाकों में कैमरा लगाने का काम पूरा कर लिया जाएगा.

15 जनवरी के बाद जिलों में इस योजना पर तेजी से काम शुरू होगा. इसका मकसद सिर्फ जाम से मुक्ति नहीं, बल्कि सुरक्षित, स्मार्ट और अनुशासित ट्रैफिक सिस्टम बनाना है.

पटना से लेकर सीवान तक, अब तीसरी आंख का पहरा

परिवहन विभाग के सचिव राजकुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया कि पटना शहर के बाद अब दानापुर, फुलवारी, गोला रोड, पटना सिटी, कंकड़बाग और फतुहा जैसे इलाकों को भी कैमरा निगरानी के दायरे में लाया जाएगा.

इसके साथ ही हाजीपुर, भोजपुर, अरवल, मुजफ्फरपुर, भागलपुर, कटिहार, फारबिसगंज, गया, बाढ़, बेगूसराय, जमुई, औरंगाबाद और सीवान जैसे जिलों के प्रमुख चौराहों को भी इस नेटवर्क से जोड़ा जाएगा. जहां-जहां सड़कें आपस में जुड़कर जाम की बड़ी वजह बनती हैं, उन सभी कॉरिडोर को इस योजना में शामिल किया गया है.

जाम से मुक्ति और ट्रैफिक का स्मार्ट कंट्रोल

परिवहन विभाग का मानना है कि कैमरा निगरानी से चौराहों पर लगने वाली भीड़ को नियंत्रित करना आसान होगा. ट्रैफिक पुलिस और जिला परिवहन अधिकारी संयुक्त रूप से इन इलाकों में नियमों का सख्ती से पालन कराएंगे. इससे वाहन संचालन सुचारू होगा और जाम की समस्या काफी हद तक खत्म हो सकेगी.

एआई से होगा कंट्रोल रूम और मजबूत

इस पूरी व्यवस्था को और प्रभावी बनाने के लिए जिला स्तर के कंट्रोल रूम को हाईटेक किया जाएगा, जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी एआई तकनीक का सहारा लिया जाएगा. कैमरे न सिर्फ ट्रैफिक की लाइव मॉनिटरिंग करेंगे, बल्कि नियम तोड़ने वाले वाहनों की पहचान कर खुद-ब-खुद अलर्ट भी जारी करेंगे. इससे चालान प्रक्रिया और ज्यादा तेज और पारदर्शी हो जाएगी.

चालान कटेगा और असामाजिक गतिविधियों पर भी लगेगी लगाम

इन कैमरों के जरिए ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले ड्राइवरों का सीधे चालान काटा जाएगा. इससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आने की उम्मीद है. साथ ही विभाग का मानना है कि कैमरा निगरानी से असामाजिक गतिविधियों पर भी कड़ी नजर रखी जा सकेगी. चोरी, छिनतई और संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई संभव होगी.

पहले से चल रही व्यवस्था होगी और मजबूत

अभी भी कई जिला मुख्यालयों के व्यस्त चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनके जरिए ट्रैफिक की निगरानी की जाती है. अब इस दायरे को और बढ़ाया जा रहा है, ताकि पूरे राज्य में एक समान और मजबूत ट्रैफिक मॉनिटरिंग सिस्टम तैयार हो सके.

बिहार के लिए स्मार्ट ट्रैफिक की नई शुरुआत

225 चौराहों और कॉरिडोर पर हाईटेक कैमरा लगने के बाद बिहार में ट्रैफिक व्यवस्था एक नए युग में प्रवेश करेगी. जाम, अव्यवस्था और नियमों की अनदेखी की जगह अनुशासन, तकनीक और त्वरित कार्रवाई लेगी. यह पहल न सिर्फ आम लोगों की परेशानी कम करेगी, बल्कि बिहार को स्मार्ट ट्रैफिक मैनेजमेंट की दिशा में मजबूत पहचान भी दिलाएगी.

Also Read: Bihar Road Project: बिहार के गांव वालों के लिए मंत्री ने दी खुशखबरी, अब दो लेन होंगी राज्य की ये सड़कें