सैदपुर नाला प्रोजेक्ट को मिली हरी झंडी: अब घर नहीं टूटेंगे, नया रास्ता खोल देगा निर्माण का जाम
Patna News: सैदपुर नाला निर्माण के लिए एनसीसी और साइंस सिटी की ओर से नया वैकल्पिक मार्ग तैयार किया जा रहा है, जिससे डायवर्सन आसानी से बन सकेगा. अच्छी खबर यह है कि अब बस्ती के घर नहीं टूटेंगे और सड़क भी बंद नहीं होगी. पाइप बिछाने का काम शुरू हो चुका है. 5.73 किमी की इस परियोजना से राजेंद्र नगर, मुसल्लहपुर और आसपास के हजारों लोगों को जलजमाव से राहत मिलेगी.
Patna News: सैदपुर नाला निर्माण के लिए वैकल्पिक मार्ग का रास्ता शनिवार को साफ हो गया. अब इसी माह 20 दिसंबर से पहले निर्माण कार्य शुरु हो जायेगा. लंबे समय से डायवर्सन को लेकर चल रहा उलझन अब खत्म हो गया है. साथ ही, निर्माण स्थल के पास पाइप गिराने का काम भी शुरू कर दिया गया. अब एनसीसी ऑफिस और साइंस सिटी की ओर से वैकल्पिक मार्ग बनाया जाएगा, जिससे नाले का पानी मोड़कर निर्माण कार्य शुरू किया जा सकेगा.
बुडको से मिली जानकारी के मुताबिक डाइवर्सन बनने के बाद मौजूदा सड़क पर वाहनों और पैदल यात्रियों की आवाजाही प्रभावित नहीं होगी और नाले के आसपास की आबादी को भी घर हटाने जैसी दिक्कत नहीं झेलनी पड़ेगी. इससे स्थानीय लोगों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: नल टूटे, पाइप फटे.. और पटना का पानी सड़कों पर! आखिर कब रुकेगी बर्बादी?
एनसीसी-साइंस सिटी मार्ग से तैयार होगा डाइवर्सन
सैदपुर छोर पर मुख्य निर्माण शुरू होने से पहले वैकल्पिक मार्ग तैयार करने को लेकर शनिवार से जमीनी कार्य शुरू कर दिया गया. निर्माण स्थल पर बड़े आकार के पाइप गिराए गए और नाले के पास एनसीसी ऑफिस से होकर पाइप बिछाने की प्रक्रिया शुरू की गई है. अधिकारियों ने बताया कि पाइपलाइन के जरिये नाले का पानी निर्माण क्षेत्र से हटाकर आगे साइंस सिटी दिशा में निकाला जाएगा. डाइवर्सन तैयार होने से सड़क बंद करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और यातायात सामान्य रूप से चलता रहेगा.
ये भी पढ़ें: किस्सागोई से लेकर स्वास्थ्य संवाद बना खास, पर 15 करोड़ की किताब ने चुरा ली मेले की लाइमलाइट?
निरीक्षण में दो विकल्प आए थे सामने
पिछले रविवार को स्थानीय विधायक संजय गुप्ता को सैदपुर नाला (Saidpur Nala) क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान दो विकल्प सामने आया था. इसमें पहला एनसीसी ग्राउंड होकर साइंस सिटी की ओर पाइप आधारित डायवर्सन और दूसरा, नाले पर बसे घरों के बीच से मार्ग बनाना. दूसरा विकल्प चुनने पर कई घर आंशिक रूप से टूटने की स्थिति बन रही थी, इसलिए एनसीसी-साइंस सिटी वाले विकल्प पर सहमति बनी. विधायक ने बुडको अधिकारियों के साथ भवन निर्माण विभाग के सचिव कुमार रवि से मुलाकात कर प्रस्ताव को अंतिम रूप दिया.
ये भी पढ़ें: कांग्रेस मैदान में एंट्री बंद: जल्द मिलेगा नया रूप.. ओपन जिम, पाथवे और फव्वारे की तैयारी शुरू
नाला के दोनों ओर बनेगा यूटिलिटी डक्ट
सैदपुर नाला (Saidpur Nala) के दोनों ओर यूटिलिटी डक्ट भी बनायी जायेगी. इसमें ऑप्टिकल फाइबर, बिजली केबल और अन्य आवश्यक लाइनों को सुरक्षित रूप से डाला जाएगा. इससे भविष्य में सड़क कटिंग की जरूरत कम होगी और रखरखाव भी आसान होगा. बता दें कि, कुल 5.73 किलोमीटर की इस परियोजना में 3.53 किलोमीटर बॉक्स ड्रेन और 2.20 किलोमीटर खुला नाला शामिल है. इसमें करीब 331.36 करोड़ रुपये खर्च होंगे. निर्माण पूरा होने पर राजेंद्र नगर, मुसल्लहपुर, मछुआ टोली, महेंद्रु, शाहगंज और आसपास के एक लाख से अधिक लोगों को जलजमाव से राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें: नारियल वेस्ट से रोजाना इतने टन होता है कचरा उत्पादन, अब कोकोपीट व फाइबर में बदलेगी निगम
