बिहार चुनाव में आए रिजल्ट का मामला पहुंचा हाईकोर्ट, हार को चुनौती दे रहे कई प्रत्याशी

बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब चुनाव में पराजित कई उम्मीदवारों ने पटना हाईकोर्ट की शरण ली है. इन उम्मीदवारों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर विजयी उम्मीदवारों के चुनाव को चुनौती दी है. याचिका दायर करने वालों में कई अलग-अलग दलों के नेता शामिल हैं. सभी ने कई अलग-अलग दलीलों के साथ अदालत का दरवाजा खटखटाया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2021 1:39 PM

बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब चुनाव में पराजित कई उम्मीदवारों ने पटना हाईकोर्ट की शरण ली है. इन उम्मीदवारों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर विजयी उम्मीदवारों के चुनाव को चुनौती दी है. याचिका दायर करने वालों में कई अलग-अलग दलों के नेता शामिल हैं. सभी ने कई अलग-अलग दलीलों के साथ अदालत का दरवाजा खटखटाया है.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, याचिका दायर करने वालों में भाजपा, कांग्रेस, राजद सहित कई अन्य दलों के भी प्रत्याशी शामिल हैं. वहीं निर्दलीय उम्मीदवारों ने भी अदालत की शरण ली है.

इनमें प्रमुख नाम बरबीघा के कांग्रेस प्रत्याशी गजानन शाही, झाझा के राजद उम्मीदवार राजेन्द्र प्रसाद, बैकुंठपुर से भाजपा उम्मीदवार मिथिलेश तिवारी परिहार विधानसभा क्षेत्र के राजद प्रत्याशी रितु कुमार शामिल हैं.

Also Read: सीएम नीतीश ने कहा- भाजपा के कारण मंत्रिमंडल विस्तार में हो रही देर, बीजेपी का आया यह रिएक्शन…

जानकारी के अनुसार, अब तक तीस से ज्यादा चुनाव याचिकाएं दायर की गई हैं. गौरतलब है कि विधानसभा, लोकसभा व राज्यसभा के चुनाव को चुनौती हाईकोर्ट में ही दी जा सकती हैं. चुनाव संपन्न होने के बाद कोर्ट से इस संबंध में नोटिस जारी कर सूचना प्रकाशित किया जाता है. बता दें कि चुनाव याचिका दाखिल करने की प्रक्रिया अन्य सामान्य याचिका से थोड़ी अलग होती है.

Posted By :Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version