Railway Station Bihar: बिहार के इस रेलवे स्टेशन को बनाया जाएगा मॉडल टर्मिनल, बस मंजूरी मिलने का इंतजार

Railway Station Bihar: मुजफ्फरपुर जिले के रामदयालु स्टेशन को मॉडल टर्मिनल बनाया जायेगा. जल्द ही सर्वे के आधार पर डीपीआर तैयार कर रेलवे बोर्ड को भेजा जायेगा. मंजूरी मिलते ही काम शुरू कर दिया जायेगा. यहां दो नए प्लेटफॉर्म बनाने की योजना है.

By Preeti Dayal | September 20, 2025 8:53 AM

Railway Station Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में रामदयालु रेलवे स्टेशन को मॉडल टर्मिनल बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है. दरअसल, समस्तीपुर मंडल में मुजफ्फरपुर जंक्शन के जाने के बाद रामदयालु रेलवे स्टेशन पर खास ध्यान रखा जा रहा है. मुजफ्फरपुर जंक्शन की कमी महसूस ना हो, इसके लिए रामदयालु रेलवे स्टेशन पर दो नए प्लेटफॉर्म बनाने की योजना है.

बनाए जायेंगे दो नए प्लेटफॉर्म

सोनपुर सीनियर डीसीएम रौशन कुमार के द्वारा रेलवे स्टेशन का निरीक्षण भी किया गया है. जानकारी के मुताबिक, यह तय किया गया है कि रामदयालु स्टेशन पर फिलहाल दो प्लेटफॉर्म हैं. दो और प्लेटफॉर्म बनाने के लिए एक नंबर प्लेटफॉर्म वाली पहली लाइन के एक लाइन और दूसरी तरफ एक लाइन बनाकर दो नए प्लेटफॉर्म बनाए जायेंगे.

जल्द तैयार होगा डीपीआर

इसके साथ ही रामदयालु स्टेशन पर पैनल रूम और जो अन्य ऑफिस बने हुए हैं, उन सभी को तोड़ा जायेगा और पीछे बनाया जायेगा. इसके बदले वहां नई रेल लाइन बिछाई जायेगी. दरअसल, इसके लिए जल्द ही सर्वे किया जाएगा. इसके बाद डीपीआर तैयार किया जायेगा. डीपीआर तैयार होते ही रेलवे बोर्ड के पास भेजा जायेगा. इसके बाद मंजूरी मिलते ही काम जोर-शोर से शुरू कर दिया जायेगा.

एक साल पहले ही हुआ था सर्वे

सीनियर डीसीएम की माने तो, जरूरत पड़ने पर नई रेल लाइन बिछाने के लिए जमीन अधिग्रहण भी किया जायेगा. जानकारी के मुताबिक, एक साल पहले ही सर्वे हो चुका था. लेकिन, इसके बाद आगे का काम नहीं हो पाया था. हालांकि, अब इस पर जोर-शोर से काम होने वाला है.

स्काइवॉक ब्रिज बनाने की भी योजना

इसके अलावा बाइक और साइकिल चलने वाली स्काइवाक ब्रिज भी बनाए जाने की योजना है. इससे यहां से गुजरने वाले लोगों को भी बड़ी सहूलियत होने वाली है. ऐसे में देखना होगा कि आखिर कब तक काम शुरू हो पाता है.

Also Read: Bihar Train News: छपरा से होकर गुजरेगी बनारस-कोलकाता स्पेशल ट्रेन, बिहार में इन स्टेशनों पर भी होगा स्टॉपेज