Raid In Bihar: पटना में शिक्षा विभाग के अफसर के ठिकानों पर छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति का मामला

Raid In Bihar: पटना में शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर वीरेंद्र नारायण के कई ठिकानों पर विजिलेंस की टीम छापेमारी कर रही है. आय से अधिक संपत्ति के मामले में यह छापेमारी की जा रही है. इससे पहले वे जिला शिक्षा पदाधिकारी के पद पर भी रह चुके हैं.

By Preeti Dayal | September 11, 2025 11:07 AM

Raid In Bihar: शिक्ष विभाग के डिप्टी डायरेक्टर वीरेंद्र नारायण के कई ठिकानों पर आज विजिलेंस की टीम छापेमारी के लिए पहुंची है. पटना में पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में टीम छापेमारी के लिए पहुंची. पटना के अलावा पूर्णिया और मुजफ्फरपुर स्थित आवासीय परिसर एवं कार्यालय में भी छापेमारी की जा रही है.

3 करोड़ से अधिक की अवैध संपत्ति

जानकारी के मुताबिक, यह छापेमारी आय से अधिक संपत्ति के मामले में की गई है. वीरेंद्र नारायण इस समय तिरहुत प्रमंडल में रीजनल डिप्टी डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं. इसके साथ ही वे जिला शिक्षा पदाधिकारी के पद पर भी रह चुके हैं. वीरेंद्र नारायण पर 3 करोड़ 75 लाख रुपये से अधिक की अवैध संपत्ति अर्जित करने का आरोप है.

जरूरी डॉक्यूमेंट्स की हो रही जांच

जानकारी के मुताबिक, विजिलेंस की टीम अब तक कई जरूरी डॉक्यूमेंट्स और संपत्ति से जुड़े पेपर की जांच कर रही है. अधिकारियों की माने तो, छापेमारी की जा रही है. इसके साथ ही जल्द ही बरामद संपत्तियों और रकम का पूरा ब्योरा सामने आएगा. बिहार में लगातार विजिलेंस की टीम एक्टिव है और धूसखोर अफसरों पर निशाना साध रही है.

पूरे घर को खंगाल रही टीम

छापेमारी के दौरान तीनों जगहों पर बाहर से आने जाने पर रोक लगा दी गई है. विजिलेंस की टीम पूरे घर को खंगाल रही है. घर में रखे दस्तावेज, कीमती सामान की लिस्ट बनाने में जुटी है. साथ ही घर में रखे लैपटॉप के अलावा अन्य गैजेट्स को भी खंगाला जा रहा है. कहा जा रहा है कि, वीरेंद्र नारायण के खिलाफ काफी समय से शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया. इसके साथ ही विजिलेंस की टीम छापेमारी के लिए पहुंची.

Also Read: New Rail Line In Bihar: बिहार में इन जगहों पर बिछेगी डबल रेल लाइन, झारखंड और पश्चिम बंगाल से बढ़ेगी कनेक्टिविटी