profilePicture

झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप लगा ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

patna news: मसौढ़ी. बीते सप्ताह मसौढ़ी थाना के बोधिबिगहा गांव में मुर्ग फार्म में बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी कर लौटने के दौरान टीम पर हमले के बाद दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के खिलाफ बेर्रा पंचायत के दर्जनों ग्रामीणों ने बोधिबिगहा गांव में गुरुवार को प्रदर्शन किया और बोधिबिगहा मार्ग को करीब दो घंटे तक जाम कर दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 21, 2025 12:12 AM
an image

मसौढ़ी. बीते सप्ताह मसौढ़ी थाना के बोधिबिगहा गांव में मुर्ग फार्म में बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी कर लौटने के दौरान टीम पर हमले के बाद दर्ज करायी गयी प्राथमिकी के खिलाफ बेर्रा पंचायत के दर्जनों ग्रामीणों ने बोधिबिगहा गांव में गुरुवार को प्रदर्शन किया और बोधिबिगहा मार्ग को करीब दो घंटे तक जाम कर दिया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की. ग्रामीणों का आरोप था कि उक्त घटना के बाद विद्युत विभाग के पदाधिकारियों ने पंचायत के मुखिया पुत्र सह प्रतिनिधि अजित कुमार समेत अन्य निर्दोष ग्रामीणों पर एससी/एसटी एक्ट के तहत झूठा मुकदमा दर्ज करा बेवजह उन्हें परेशान किया जा रहा है. ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि घटना के दिन मुखिया प्रतिनिधि अजीत कुमार घटनास्थल पर नहीं थे. बावजूद उन्हें अभियुक्त बना दिया गया. इसी प्रकार अन्य निर्दोष ग्रामीणों को भी साजिश के तहत उक्त केस में फंसाया गया है. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि उक्त मुकदमे से सभी ग्रामीणों को बिना शर्त मुक्त नहीं किया गया तो वे सभी इसके खिलाफ आंदोलन करेंगे. प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों में ई. संजय यादव, पैक्स अध्यक्ष विजय शर्मा, पंचायत समिति सदस्य पिंटू ठाकुर, प्रभु चौधरी, दानी प्रसाद, गनौरी यादव, राघवेन्द्र यादव, रेणु देवी, सावित्री देवी, रामजी मोची, सुजय कुमार आदि मुख्य रूप से शामिल थे. इधर इसे लेकर स्थानीय पंचायत की मुखिया मानती देवी की अध्यक्षता में ग्रामसभा का आयोजन किया गया और उक्त घटना की कड़े शब्दों में निंदा की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version